🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 28 अगस्त 2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 28, 2019

🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 28 अगस्त 2019


📰 *कश्मीर मुद्दे पर डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस, गिरिराज ने बोला हमला* - यूएन को लिखी चिट्ठी में अपने नाम का उल्लेख करने पर राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जबकि कांग्रेस ने कहा कि पाकिस्तान कितना भी झूठ और प्रपंच फैला ले लेकिन यह सच्चाई नहीं बदलने वाली है


📰 *टाइम मैगजीन की लिस्ट में 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी'* - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सरदार सरोवर बांध की तस्वीर साझा करते हुए लोगों से गुजरात में बने इस बांध को देखने जाने की अपील की और उम्मीद जताई कि वहां जाने वाले लोग 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' भी देखने जाएंगे। 


📰 *कार में बैठे राहुल गांधी को शख्स ने कर लिया 'किस'* - हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्हें एक शख्स ने अचानक किस कर लिया। यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल होना शुरु हो गया है।


 *अब👉 अनुच्छेद 370 पर संविधान पीठ⚖️ में सुनवाई* - कोर्ट ने केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी किया है और कहा है कि पांच जजों की संवैधानिक पीठ अक्टूबर के पहले सप्ताह में इस मामले से संंबंधित सभी याचिकाओं की सुनवाई करेगी। 


📰 *केंद्रीय मंत्री🗣️ बोले- दोबारा खींचा जाए भारत🇮🇳 का मैप* - केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का कहना है कि भारत के नए मैप में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के साथ ही गिलगित-बाल्टिस्तान को भी शामिल किया जाना चाहिए।


📰 *हमें पाकिस्तान से वापस लेना चाहिए पीओके- नायडू* - उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बुधवार को कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और अब हमें पीओके वापस लेना चाहिए। अगर पाकिस्तान के साथ बातचीत होती है, तो केवल पीओके पर बात होगी। 


📰 *पाकिस्तान के स्पेशल सैनिक कर रहे थे हमले की तैयारी* - पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसकी तरफ से जम्मू-कश्मीर में अशांति फैलाने की कोशिशें लगातार जारी हैं और भारतीय सेना उसे मुंहतोड़ जवाब भी दे रही है।


📰 *सुप्रीम कोर्ट⚖️ में याचिकाकर्ता🗣️ ने कहा- एक और उन्नाव मामलानहीं चाहिए* - सुप्रीम कोर्ट के वकीलों के एक समूह ने भारत के मुख्य न्यायाधीश को मीडिया रिपोर्टों पर स्वत: संज्ञान लेने के लिए एक याचिका दायर की है


📰 *चंद्रमा की तीसरी कक्षा🪐 में पहुंचा चंद्रयान-2 - चंद्रयान-2 के चंद्रमा की सतह पर उतरने के 11 दिन पहले इसरो ने बुधवार को बताया कि उसने अंतरिक्ष यान को चांद की कक्षा में तीसरी बार आगे बढ़ाने की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली है।


📰 *गृहमंत्री अमित शाह🗣️- यह थर्ड डिग्री का युग नहीं* - गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य तभी प्राप्त होगा जब देश की राष्ट्रीय सुरक्षा बरकरार रहेगी।


📰 *मायावती फिर बनीं पार्टी अध्यक्ष, उप चुनाव के लिए प्रत्याशियों का ऐलान* - मायावती को एक बार फिर से बसपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। साथ ही बसपा ने यूपी विधानसभा उपचुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। 


Post Top Ad