*🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 31 अगस्त 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 31, 2019

*🇮🇳देश की दोपहर तक  की प्रमुख खबरें 31 अगस्त 2019*

📰 *असम सरकार के मंत्री🗣️ बोले- मौजूदा एनआरसी पर हम नहीं कर सकते यकीन👎* - असम में भाजपा की सरकार में मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि हम चाहते हैं कि एनआरसी अच्छी तरह से, शांति से, और हम इसे सुनिश्चित करेंगे, लेकिन यह एनआरसी हमें विदेशियों से छुटकारा पाने में मदद नहीं करेगा।' 


📰 *मनोज तिवारी🗣️ बोले- दिल्ली 🛣️ में एनआरसी की जरूरत✊* - बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली में स्थिति खराब होती जा रही है। यहां भी एनआरसी की जरूरत है। यहां पर जो अवैध अप्रवासी रह रहे हैं, वो बहुत ही खतरनाक है। हम यहां भी एनआरसी लागू करेंगे। 


📰 *अयोध्‍या⛩️ विवाद: शिया वक्फ बोर्ड🗣️ ने कहा- विवादित जमीन का तिहाई हिस्सा हिंदुओं को देने को तैयार👍* - शिया वक्‍फ बोर्ड ने दलील दी कि अयोध्या मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने फैसले में एक तिहाई हिस्सा मुस्लिमों को दिया था, न कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को। हमारा वहां दावा बनता है और हम उसे हिंदुओं को देना चाहते हैं


📰 *आतंक मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय बातचीत🗣️ को तैयार: एस जयशंकर* - भारत आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल में पाकिस्तान के साथ बकाया मुद्दों पर चर्चा करने को तैयार है। यह बात जयशंकर ने यूरोपीय संघ के कमिश्नर क्रिस्टोस स्टायलियनाइड्स के साथ बैठक के दौरान कही। 


📰 *जम्मू-कश्मीर में👉 घुसे कई आंतकवादी* - आईबी की टॉप सीक्रेट रिपोर्ट में कहा गया है कि जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा की पोल खुलने के बाद पाकिस्तान की आईएसआई का नया पोस्टर बॉय अल-उमर-मुजाहिद्दीन है और यह घाटी से बाहर बड़े आतंकवादी हमले कर सकता है। 


📰 *महाराष्‍ट्र: धुले में केमिकल फैक्‍ट्री में भीषण विस्‍फोट* - महाराष्‍ट्र के धुले जिले में एक केमिकल फैक्‍ट्री में सिलिंडर फटने से 10 लोगों की मौत हो गई, जबक‍ि 22 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 


📰 *जल्द👉 कश्मीर में भी दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन5000 करोड़ होंगे खर्च* - मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेट्रो का डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार हो चुका है और वर्ष 2020 से श्रीनगर मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


📰 *हरसिमरत कौरने इमरान खान के लिए कही ये बड़ी बात* - उन्‍होंने कहा कि इमरान खान खुद को मुसलमानों का चैंपियन बताते हैं और कश्मीरियों के हक की बातें करते हैं। लेकिन पाकिस्तान में एक सिख बेटी के साथ हुआ जुल्म उन्हें दिखाई नहीं दे रहा है। *


📰 *सुनंदा पुष्कर केस: पुलिसकी अदालत से शशि थरूर पर आरोप तय करने की मांग* - सुनंदा पुष्कर की संदिग्ध मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने उनके पति कांग्रेस सांसद शशि थरूर के खिलाफ आईपीसी सेक्शन 498ए और 306 के तहत आरोप तय करने की गुजारिश की है। 


Post Top Ad