यूपी: कमलनाथ की ओएसडी और उनके आईएएस पति पर मुकदमा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, July 1, 2019

यूपी: कमलनाथ की ओएसडी और उनके आईएएस पति पर मुकदमा

सोमवार 1 जुलाई 2019  मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ की ओएसडी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव और उनके आईएएस पति मनु श्रीवास्तव के खिलाफ जार्जटाउन थाने में आपराधिक साजिश का मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि जमीन के विवाद में दंपति के इशारे पर चार लोगों ने घर में घुसकर गालीगलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। 




जिस पर उन्होंने 1999 में न्यायालय में मुकदमा दाखिल कर स्थगन आदेश प्राप्त कर लिया। वादी के मुताबिक आईपीएस अधिकारी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव वर्तमान में मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ की ओएसडी, जबकि उनके पति मनु श्रीवास्तव मप्र सरकार में वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव हैं। 
आरोप है कि बीना श्रीवास्तव की मौत के बाद मनु श्रीवास्तव व प्रियंका श्रीवास्तव विधिक उत्तराधिकारी के रूप में पक्षकार बनकर मुकदमा लड़ रहे हैं। यह भी आरोप है कि मनु व उनकी पत्नी प्रज्ञा ऋचा साजिश कर मकान न खाली करने पर उन्हें जान से मारने व झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे चुके हैं। 26 मई को भुक्तभोगी सुबह 10-11 बजे अपने निवास के बरामदे में बैठे थे।
आरोप है कि तभी असलहे से लैस चार अज्ञात व्यक्ति अंदर घुस आए और उनके सीने पर तमंचा सटा दिया। फिर गालीगलौज करते हुए कहा कि जैसा मनु व प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव चाहते हैं, चुपचाप मकान खाली कर दो वरना घर के किसी आदमी को जिंदा नहीं छोड़ेंगे। 27 मई को जार्जटाउन थाने व 31 मई को एसएसपी से शिकायत की गई लेकिन रिपोर्ट नहीं दर्ज हुई।
जिसके बाद 10 जून को भुक्तभोगी ने कोर्ट में 156(3) के तहत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को मामले में मनु श्रीवास्तव, प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव व चार अज्ञात के खिलाफ विभन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई। जार्जटाउन पुलिस का कहना है रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है

Post Top Ad