भारत ने पाकिस्तान को करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा के लिए दिया प्रस्ताव, 11-14 जुलाई हो सकती है बैठक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, June 30, 2019

भारत ने पाकिस्तान को करतारपुर कॉरिडोर पर चर्चा के लिए दिया प्रस्ताव, 11-14 जुलाई हो सकती है बैठक


नई दिल्ली  Sun, 30 Jun 2019 भारत ने करतारपुर कॉरिडोर पर अगले दौर की चर्चा के लिए पाकिस्तान को 11-14 जुलाई की तारीखों का प्रस्ताव दिया है। यह जानकारी शनिवार को सूत्रों ने दी। इस नए घटनाक्रम से अवगत सूत्र ने बताया कि वार्ता के लिए अड़चन बन रहे मुद्दों का समाधान हो गया है। इसके बाद ही नई तारीखों का प्रस्ताव रखा गया है क्योंकि हम इस कॉरिडोर को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। 





इससे पहले भारत ने इस अहम प्रोजेक्ट के लिए इस्लामाबाद द्वारा गठित समिति में खालिस्तानी अलगाववादियों को शामिल किए जाने पर कड़ा विरोध जताया था और इस्लामाबाद से इस प्रोजेक्ट से संबंधित कुछ अन्य मुद्दों पर स्पष्टीकरण भी मांगा था।



कुछ दिन पहले ही भारत ने कहा था कि पाकिस्तान ने इस कॉरिडोर को लेकर उसके प्रस्तावों को मानने से इनकार कर दिया था और इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी लगाई थीं। पाक का कहना था कि श्रद्धालुओं को सिर्फ एक विशेष परमिट व्यवस्था के तहत करतारपुर की यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी।
भारत ने प्रस्ताव दिया था कि भारतीय नागरिकों के अलावा 'ओवरसीज इंडियन कार्ड '(ओआईसी) धारकों को भी तीर्थयात्रा की इजाजत दी जाए लेकिन पाकिस्तान ने कहा था कि सिर्फ भारतीय नागरिकों को ही इजाजत दी जाएगी। भारत का सुझाव था कि इसे हफ्ते के सातों दिन और साल में 365 दिन खुला रखा जाए, लेकिन पाकिस्तान ने कहा था कि इसे सिर्फ तीर्थयात्रा के दौरान ही खुला रखने की इजाजत दी जाएगी। 


Post Top Ad