शाम की खबरें प्रमुख 31 जुलाई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 31, 2019

शाम की खबरें प्रमुख 31 जुलाई 2019*

 *👉तीन तलाक बिल पर जेडीयू नेता बोले- जो कानून बनाना हैं बना लें, मुसलमान वही करेगा जो कुरान में है* - तीन तलाक बिल राज्यसभा में मंगलवार को पास हो गया। राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाएगा। जेडीयू के मुस्लिम नेता रसलू बलियावी इस बिल के पास होने से भड़के दिखे। उन्होंने कहा कि सरकार चाहे जो कानून बनाने चाहे बना लें लेकिन मुसलमान वही करेगा जो कुरान,हदीस और शरीयत के कानून में लिखा है।


 *👉केंद्र ने जम्मू-कश्मीर आरक्षण विधेयक में संशोधन को दी मंजूरी* - केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को जम्मू और कश्मीर आरक्षण (दूसरे संशोधन) विधेयक, 2019 को मंजूरी दे दी है। जिसके बाद से अब राज्य में शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी कार्यालयों में गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है। 


📰 *कांग्रेस से इस्तीफे के बाद पूर्व सांसद संजय सिंह ने पत्नी अमिता के साथ थामा बीजेपी का दामन* - पूर्व कांग्रेस नेता संजय सिंह अपनी पत्नी अमिता सिंह के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। अमेठी राजघराने से ताल्लुक रखने वाले संजय सिंह ने एक दिन पहले यानी मंगलवार को ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। यही नहीं उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया था। 


 *👉कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की👨‍⚖️ संख्या 31 से बढ़ाकर 34 करने को दी मंजूरी* - सुप्रीम कोर्ट में मुकदमों के बढ़ते बोझ को देखते हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या को 30 से बढ़ाकर 33 करने की बुधवार को मंजूरी दे दी। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि अब सुप्रीम कोर्ट में भारत के चीफ जस्टिस (सीजेआई) के अलावा 33 जज होंगे।


📰 *एचडी देवगौड़ा ने 3 बागी जेडीएस विधायकों को पार्टी से किया निष्कासित* - कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन के बाद अब जनता दल सेकुलर ने बागी विधायकों पर एक्शन लिया है। जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा ने सभी 3 बागी जेडीएस विधायकों को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। राज्य में एचडी कुमारस्वामी सरकार को गिराने में इन विधायकों की भी अहम भूमिका थी। 


 *👉'गैर हिंदू' डिलीवरी ब्वॉय होने पर यूजर ने कैंसिल किया ऑर्डर, जोमैटो के रिप्लाई की जमकर हो रही तारीफ* - फूड डिलीवरी एप जोमैटो का एक ट्वीट खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल मंगलवार रात को जोमैटो के यूजर ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उसने अपना ऑर्डर इसलिए कैंसिल कर दिया क्योंकि उसका डिलीवरी ब्वॉय हिंदू नहीं था। इसी ट्वीट के जवाब में किया गया जोमैटो का ट्वीट इंटरनेट पर तारीफें बटोर रहा है


📰 *कड़क अंदाज में बोले जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, देश तोड़ने वाले आजादी का सपना👀 न देखें* - जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक का कहना है कि यह पूरा इलाका भारत का अभिन्न अंग है और दुनिया की कोई शक्ति जम्मू-कश्मीर का भारत से अलग नहीं कर सकती है। मंगलवार को एक कार्यक्रम में उन्होंने दिलचस्प वाकये का जिक्र भी किया


📰 *लोकसभा में पीएम मोदी को मिली सीट नंबर 1, तो राहुल गांधी बैठेंगे इस सीट पर* - लोकसभा में कौन कहां किस सीट नंबर पर बैठेगा इसका आवंटन कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीट नंबर 1 आवंटित की गई है। उसके पास में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीसरे नंबर पर गृह मंत्री अमित शाह हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लोकसभा की प्रतिष्ठित अग्रिम पंक्ति में एक सीट आवंटित की गई है। 


 *👉10 फीसदी आरक्षण के खिलाफ याचिकाओं को संविधान पीठ भेजने का फैसला सुप्रीम कोर्ट ने सुरक्षित रखा* - आर्थिक आधार पर सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण दिए जाने के खिलाफ याचिकाओं को संविधान पीठ भेजे जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। दस फीसदी आरक्षण के खिलाफ दायर याचिकाओं पर दो दिन (मंगलवार और बुधवार) सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है। 


📰 *बीजेपी विधायक विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी बने कर्नाटक विधानसभा के नए 👌स्पीकर* - विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को कर्नाटक विधानसभा का नया अध्यक्ष चुना गया है। सोमवार को कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन सरकार के गिरने के बाद रमेश कुमार के पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मंगलवार अपना नामांकन दाखिल किया था


📰 *सीसीडी के मालिक के अंतिम संस्कार में पहुंचे कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा* - कैफे कॉफी डे (सीसीडी) के मालिक और पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएम कृष्णा के दामाद वीजी सिद्धार्थ का शव मिलने के बाद से सनसनी फैल गई है। सिद्धार्थ के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए उनके गृह नगर चिक्कमगलुरु लाया गया, जहां उनको श्रंद्धाजलि देने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी पहुंचे हुए थे।


*👉उन्नाव मामले पर बोलीं प्रियंका, सत्ता के संरक्षण में प्रताड़ित किया गया पूरा परिवार* - उन्नाव रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने बुधवार को प्रदेश भर में एक दिन का उपवास रखा। इस बीच कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी पर ट्वीट कर हमला बोला। प्रियंका गांधी ने कहा कि सत्ता के संरक्षण के बिना पीड़िता के पूरे परिवार को प्रताड़ित करना संभव नहीं है। 


Post Top Ad