*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें 23 जुलाई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, July 23, 2019

*🇮🇳देश की अभी तक की प्रमुख खबरें 23 जुलाई 2019*

📰 *अमेरिका🇺🇲 राष्ट्रपति ट्रंप के बयान🗣️ पर विपक्ष ने घेरी सरकार* - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता का ऑफर दिया था। इस बयान के बाद भारत में सियासत गरमा गई है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए हंगामा कर दिया। *


📰 *अभी भी अधर में जेडीएस-कांग्रेस सरकार* - आज एक बार फिर से विधानसभा स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट की डेडलाइन शाम 6 बजे तक की रखी है। स्पीकर केआर रमेश कुमार ने सोमवार को तकरीबन आधी रात तक सदन चलने के बाद उसे मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया था। 


📰 *झूठे बयान पर पीएम मोदी के धुर विरोधी 🗣️शशि थरूर ने लगा दी डोनाल्ड ट्रंप की 👤 क्लास* - पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर झूठा बयान दिया है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी का बचाव किया है। 


📰 *संपत्ति के मुद्दे पर भारतीय बैंकों ने विजय माल्या को ब्रिटेन के हाई कोर्ट में  घसीटा* - कोर्ट में सोमवार को जिन संपत्ति को लेकर आपत्ति दर्ज कराई गई, उसमें दो सुपरयाट (नौका), जंगल क्षेत्र, मूल्यवान अघोषित संपत्ति और पुरानी प्रतिष्ठित कारें, मूल्यवान पेंटिंग और एलटन जॉन (गायक, गीतकार) का एक पियोनो भी है। 


📰 *केंद्र सरकार आरटीआई एक्ट को नष्ट करना चाहती है: सोनिया गांधी* - यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने आरटीआई एक्ट में संशोधन को लेकर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐतिहासिक आरटीआई एक्ट 2005 को किसी भी तरह से नष्ट करना चाहती है। 


📰 *सपाअध्यक्ष अखिलेश से जेड प्लस सुरक्षा वापस लेगा केंद्र* - केंद्र सरकार यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से जेड प्लस सुरक्षा वापस लेने की तैयारी में है। सूत्रों ने बताया कि ऐसे कम से कम दो दर्जन अन्य वीआईपी की सुरक्षा भी या तो वापस ली जाएगी या उसमें कटौती की जाएगी। 


📰 *कर्नाटक में भारी बारिश की आशंका - मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण कोंकण तट, असम के निचले भागों, मेघालय और रायलसीमा तथा तमिलनाडु में जोरदार बारिश हो सकती है। *


📰 *केसीआर पैतृक गांव वालों पर हुए मेहरबान* - तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने घोषणा की है कि वे चिंतामडाका गांव के 2,000 परिवारों में से प्रत्येक को राज्य सरकार की ओर से 10 लाख रुपये देंगें। गौरतलब है कि चिंतामंडाका गांव केसीआर का पैतृक गांव है।


📰 *पंजाब चुनाव आयोग के होर्डिंग में छपी निर्भया रेप कांड के दोषी की तस्वीर* - हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो चल पड़ी है जिसमें निर्भया के कातिल की फोटो पंजाब राज्य चुनाव आयोग के एक होर्डिंग में लगी हुई थी। इसको लेकर निर्भया की मां ने दिल्ली महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई। 


Post Top Ad