अब तक की प्रमुख खबरें 24 जुलाई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 24, 2019

अब तक की प्रमुख खबरें 24 जुलाई 2019*

📰 *बिहार और असम में बाढ़ से बर्बादी, चारों ओर दिख रहा है तबाही का मंजर* - बिहार और असम में बाढ़ का कहर जारी है। बिहार में अबतक बाढ़ से 106 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, असम में भी बाढ़ ने 68 लोगों की लील लिया है। दोनों राज्यों में अब तक 174 लोगों की मौत हुई है। *


📰 *सिद्धारमैया ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग का लगाया आरोप* - कर्नाटक में पिछले 15 दिन से चल रहा राजनीतिक घमासान जारी है। विश्वास मत प्रस्ताव पर तीन दिन की बहस के बाद भी अब तक वोटिंग नहीं हो सकी। इस बीच बेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर ने शहर में शाम 6 बजे से धारा 144 लागू करने का आदेश दिया है। 


📰 *कर्नाटक में सरकार गिरने पर बोले राहुल- लोकतंत्र, ईमानदारी और जनता की हुई हार* - कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार फ्लोर टेस्‍ट के बाद अल्पमत के चलते गिर गई। इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ट्वीट किया। राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में सरकार के गठन के पहले ही दिन से कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन को अंदर और बाहर दोनों ओर से तोड़ने की कोशिश की जा रही थी। *


📰 *डीटीसी बस में सफर करने वाली हर महिला यात्री पर 10 रुपये खर्च करेगी दिल्ली सरकार* - बस और मेट्रो में महिलाओं से किए गए मुफ्त यात्रा के वादे पर अब दिल्ली सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है। इसके लिए पहले बस में सफर करने वाली महिलाओं को लाभ मिलना शुरू होगा। योजना के तहत प्रत्येक महिला यात्री पर सरकार 10 रुपये खर्च करेगी। 


📰 *अब प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर आजम खान* - समाजवादी पार्टी के नेता और रामपुर से सांसद आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रामपुर में किसानों की जमीन हड़पने के कई मामले दर्ज होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) आजम खान की कुंडली खंगालने में जुट गया है। 


📰 *लोकसभा में ओवैसी ने गिरिराज सिंह पर 🗣️कसा तंज* - ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोमवार को बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह पर लोकसभा में तंज कसा है।


📰 *नेपाल के पश्चिमी जिले में हुए भूस्खलनों में 11 लोगों की मौत, 2 लापता* - भारत के पड़ोसी देश नेपाल के पश्चिमी जिले गुल्मी में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, ये मौतें दो अलग-अलग भूस्खलन की घटनाओं में हुईं हैं।


📰 *आईएमए पोंजी घोटाला: 26 जुलाईतक ईडी कस्टडी में रहेगा मंसूर खान* - आईएमए पोंजी घोटाले के आरोपी मंसूर खान की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हिरासत को 26 जुलाई तक के लिए बढ़ा दिया है। कोर्ट ने मंगलवार को मंसूर खान की हिरासत को 26 जुलाई तक बढ़ा दिया है। 


Post Top Ad