लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रमुख खबरें 29 मई 2019* - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 29, 2019

लोकसभा चुनाव से जुड़ी प्रमुख खबरें 29 मई 2019*


*👉मंत्रियों के नामों पर मंथन जारी, सहयोगियों से बातचीत🗣 के बाद फिर मोदी से मिलने पहुंचे शाह* - भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह बुधवार दोपहर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। सरकार के गठन और मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर दोनों नेताओं के बीच लगातार बैठकों का दौर जारी है। *


*यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी नरेंद्र मोदी के🤚 शपथ ग्रहण समारोह में होंगी शामिल* - नरेंद्र मोदी प्रचंड बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। गुरुवार शाम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मोदी और उनकी मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस कार्यक्रम में देश विदेश की तमाम नामचीन हस्तियां हिस्सा लेंगी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। *


 *इस्तीफे पर घमासान के बीच 'पिद्दी' के साथ दिखाई दिए राहुल गांधी* - *


 *👉केजरीवाल ने दिल्ली में आप की हार के लिए पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार* - दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की करारी हार के बाद अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि मोदी की खास तरह की राजनीति का असर दिल्ली पर भी पड़ा है। 


 *👉पीएम मोदी के चार प्रस्तावकों को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता मिला* - प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी कल 30 मई को दूसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे।इसमें शामिल होने के लिए वाराणसी में नामांकन के दौरान पीएम मोदी के प्रस्तावक बनाए गए डॉ रमाशंकर पटेल, सुभाष गुप्ता, अन्नपूर्णा शुक्ला और डोम राजा परिवार से जगदीश चौधरी को आमंत्रित किया गया है। *


 *👉कर्नाटक में सियासी संकट, कांग्रेस नेताओं और विधायकों से मीटिंग करेंगे केसी वेणुगोपाल* - कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार को बचाए रखने के लिए कैबिनेट विस्तार या फेरबदल की अटकलों के बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव के सी वेणुगोपाल आज पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। **हार के बाद राजद में घमासान, तेजस्वी और तेजप्रताप को लेकर लालू के खास नेता ने उठाए सवाल* - राजद पार्टी नेताओं ने लोकसभा चुनाव में मिली हार का सारा ठीकरा तेजस्वी यादव के सिर फोड़ा है तो वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने चुनावी पराजय को लेकर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा कि पार्टी के हारने की वजह लालू के दोनों बेटे तेज और तेजस्वी के बीच का झगड़ा है। 


 *हार के बाद महागठबंधन पर सामने 👀आया मायावती का पहला 🗣बयान* - मायावती ने मंगलवार को दिल्ली में बसपा के सभी नवनिर्वाचित सांसदों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई। बैठक में मायावती ने यूपी की नगीना सीट से जीते सांसद गिरीश चंद्र जाटव को पार्टी के संसदीय बोर्ड का नेता और जौनपुर सीट से जीते श्याम सिंह यादव को उपनेता नियुक्त किया। *


*बीजेपी विधायक ने कही ऐसी बात, मंच से ही फूटा सीएम योगी आदित्यनाथ का गुस्सा* - लोकसभा चुनाव 2019 में बंपर जीत के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान कैम्पियरगंज से भाजपा के विधायक फतेह बहादुर सिंह की ओर से रोजगार नहीं होने के सम्बोधन पर योगी भड़क गए और बाद में मच से ही उनकी क्लास लगा दी। 


 *👉खुद पर खर्च नहीं करूंगी वेतन, भिक्षा से चलाऊंगी काम- साध्वी प्रज्ञा* - मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह को 3 लाख 64 हजार 822 वोटों के बड़े अंतर से हराने वाली भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि वह सांसद के तौर पर मिलने वाले वेतन का उपयोग देश और जरूरतमंदों के लिए करेंगी, वो उस वेतन को अपने ऊपर खर्च नहीं करेंगी। ***बिहार में महागठबंधन की बैठक में नहीं पहुंचा कांग्रेस का कोई नेता* - लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद तेजस्वी यादव ने मंथन के लिए महागठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई थी, लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता इस मीटिंग में नहीं पहुंचा। इस बैठक में राजद के सभी विधायकों और एमएलसी को भी बुलाया गया था। *


 *👉पीएम मोदी के ये करीबी भाजपा नेता हारकर भी बन सकते हैं मंत्री* - नरेंद्र मोदी अपने चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इसलिए, 2014 की तरह ही अगर इसबार भी शपथग्रहण के दौरान मंत्रियों में कुछ चौंकाने वाले नाम दिख जाएं, तो हैरान बिल्कुल नहीं होना चाहिए। मोदी को जिनके काम पर भरोसा है, उन्हें वे हर हाल में दोबारा मंत्रिपरिषद में जगह देने की कोशिश करेंगे। *


Post Top Ad