कानपुर (उत्तर प्रदेश)*भाजपा के लिए बूथों की जिम्मेदारी संभालेंगे एक हजार मुस्लिम युवक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 29, 2019

कानपुर (उत्तर प्रदेश)*भाजपा के लिए बूथों की जिम्मेदारी संभालेंगे एक हजार मुस्लिम युवक


*भाजपा के लिए बूथों की जिम्मेदारी संभालेंगे एक हजार मुस्लिम युवक*
*************************
कानपुर, 28 अप्रैल लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत कानपुर में सोमवार को होने वाले मतदान के लिए भाजपा ने लगभग एक हजार मुस्लिम युवकों को मुस्लिम बहुल क्षेत्रों के बूथों की जिम्मेदारी सौंप दी है।
लोकसभा चुनावों में अब तक भाजपा मुस्लिम इलाकों में काफी कमजोर रहती थी, लेकिन बीते दो वर्षों से भाजपा की इन क्षेत्रों में मजबूत पकड़ हो गयी है। संगठन भी मजबूत हो गया है और अब सोमवार को होने वाले मतदान को देखते हुए भाजपा ने एक हजार मुस्लिम युवकों को बूथों की जिम्मेदारी सौंपी है। इन युवकों को प्रशिक्षित किया गया है कि ऐसा कोई काम न करें जिससे चुनाव आयोग का उल्लंघन हो और मतदाताओं पर पैनी नजर रखें। इसके साथ ही अपने मतदाता मतदान से वंचित भी न रह सके। अब भाजपा का संगठन इन क्षेत्रों में मजबूत होने के चलते पार्टी उम्मीदवार सत्यदेव पचौरी की लड़ाई इन क्षेत्रों में भी दिलचस्प हो सकती है।


* सूत्र


Post Top Ad