चतुर्थ चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी April 28, 2019 • लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 29, 2019

चतुर्थ चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी April 28, 2019 • लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019

चतुर्थ चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी

April 28, 2019 • 


लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 

लखनऊ। सोमवार को होने वाले चतुर्थ चरण के चुनाव में मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी  कर ली गई है। यह जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चतुर्थ चरण में 18 जिलों के 13 लोक सभा क्षेत्रों में मतदान होना है। जिसमै कुल मतदाताओं की संख्या दो करोड़ इकतालिस लाख सात हजार चैरासी है । पुरूष मतदाताओं की संख्या एक करोड़ तीस लाख तिरासी हजार चार सौ इक्कीस है। महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ दस लाख बाइस हजार छः सौ उन्तीस तथा थर्ड जेन्डर की संख्या एक हजार चौतीस है। मतदान का समय प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक रहेगा । उन्नाव लोकसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाताओं की संख्या  21,88,558 है। कानपुर लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम मतदाताओं की संख्या 16,31,296 है। कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 17,011 है। मतदेय स्थलों की संख्या  27,516 है। कुल प्रत्याशियों की संख्या 152 है। जिसमें शाहजहाॅपुर में 14, खीरी में 15, हरदोई में 11, मिश्रिख में 13, उन्नाव में 09, फर्रूखाबाद में 09, इटावा में 13, कन्नौज में 10,  कानपुर में 14 अकबरपुर में 14, जालौन में 05, झाॅसी में 11 तथा हमीरपुर में 14 प्रत्याशी हैं।

जिसमै महिला प्रत्याशियों की संख्या 18 है। चतुर्थ चरण में प्रमुख रूप से बीजेपी के 13 प्रत्याशी, कांग्रेस के 12, बीएसपी के 06, एसपी के 07, सीपीआई के 2 तथा शेष अन्य एवं निर्दलीय प्रत्याशी हैं। मतदान कार्य में लगे कार्मिकों की संख्या 1,18,578 है । 29 अप्रैल को मतदान वाले जिलो  में निगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट एक्ट के तहत सार्वजनिक अवकाश के अलावा कारखाने, सभी वाणिज्यिक अधिष्ठान एवं दुकानें बंद रहेंगी। 


Post Top Ad