मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 29, 2020

ऊ0प्र0 फतेहपुर में छत ढहने से नौ बच्चे मलबे में दबे, गांव में हड़कंप- दो भाईयों और तीन की मौत, ****************************** शनिवार 29 अगस्त2020 | फतेहपुर (मानवी मीडिया): यूपी के फतेहपुर में बड़े हादसे की खबर है। कोतवाली क्षेत्र के रातवाखेड़ा गांव में मकान के बरामदे की छत ढहने से मलबे में नौ बच्चे दब गिए जिसमें तीन की मौत हो गई। मृतकों में दो भाई शामिल हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने राहत कार्य शुरू करवाया। घायल बच्चों को उपचार के लिए बिंदकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस हादसे के बाद गांव वालों में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, रातवखेड़ा गांव में बसंतलाल पाल के मकान के बरामदे में शिशुपाल, राजपाल, सभाजीत और उसकी बहन आशी पुत्री सुनील, गुड़िया पुत्री शिवपूजन, आर्यन व अनुराग पुत्र अनुज, शीलम पुत्री राजेश कुमार, राखी पुत्री अनिल साथ में बैठकर मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। इसी दौरान शाम करीब चार बजे करीब बरामदे की छत अचानक भरभरा कर ढह गई। छत के मलबे में सभी बच्चे दब गए। तेज धमाके साथ छत गिरने की आवाज सुनकर गांव वाले दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आनन फानन मलबा हटाकर बच्चों को बाहर निकाला, इस बीच सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस भी आ गई। एंबुलेस से घायल नाै बच्चों को सीएचसी बिंदकी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू किया। डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद दो भाइयों शिशुपाल और सभाजीत, गुड़िया को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल बच्चों को उपचारित किया जा रहा है। मौके पर एसपी प्रशांत वर्मा और एसडीएम आशीष कुमार ने पड़ताल शुरू कराई है। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

लखनऊ सीएमओ ऑफिस कोविड-19 की रिपोर्ट,*********************** शनिवार 29 अगस्त 2020 लखनऊ ( मानवी मीडिया) आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4213 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । आज इंदिरा नगर 38, हसनगंज 19, गोमतीनगर 52, महानगर 28, हजरतगंज 29, मड़ियांव 16, रायबरेली रोड 30, चैक 29, जानकीपुरम 21, विकासनगर 15, कैंट 15, आलमबाग 21, आशियाना 33, अलीगंज 22, सरोजनीनगर 19, चिनहट 32, सहादतगंज 15, कैसरबाग 20, नाका 18, संुशान्त गोल्फ सिटी 10, कृृष्णानगर 14, पारा 15, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। आज दिनाक 29.08.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 197 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 197 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 123 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 66 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 16075 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 11025 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5054 -************************शनिवार 29.8.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 10 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 2 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 8 जनपद सीतापुर 1 जनपद अयोध्या 1 जनपद प्रतापगढ 2 जनपद कुशीनगर 1 जनपद संतरविदास नगर 1 जनपद लखीमपुर 1 जनपद थाणे (महाराष्ट्र) 1

गृह मंत्री अमित शाह हुए पूरी तरह ठीक, जल्द मिलेगी ऐम्स से छुट्टी, ************************** शनिवार 29 अगस्त 2020 | नई दिल्ली (मानवी मीडिया): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में पिछले दिनों भर्ती कराये गये केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वास्थ्य ठीक हो गया है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी। एम्स ने आज शाह की हेल्थ बुलेटिन जारी की, जिसके मुताबिक अमित शाह का स्वास्थ्य अब ठीक है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें, दो अगस्त को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अमित शाह को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें 14 अगस्त को छुट्टी मिली थी। कोरोना संक्रमण मुक्त होने के बाद हुई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण उन्हें 17 अगस्त की रात को एम्स में भर्ती कराया गया था।कोरोना संक्रमित होने की जानकारी अमित शाह ने खुद ट्वीट करके दी थी। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 14 अगस्त को उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट करके दी थी। उऩ्होंने ट्वीट कर कहा था, आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं ईश्वर का धन्यवाद करता हूं और इस समय जिन लोगों ने मेरे स्वास्थ्यलाभ के लिए शुभकामनाएं देकर मेरा और मेरे परिजनों को ढाढस बंधाया उन सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर अभी कुछ और दिनों तक होम आइसोलेशन में रहूंगा। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

मुख्यमंत्री आवास के पास से हड़कंप, रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या, ************************* शनिवार 29 अगस्त 2020 | लखनऊ (मानवी मीडिया): यूपी की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास स्थित रेलवे कॉलोनी में दोहरे हत्याकांड से हड़कंप मच गया है। मौके पर पुलिस कमिश्नर और अन्य अधिकारी मौजूद है। लखनऊ में गोली मारकर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी आरडी बाजपेयी के सरकारी आवास पर हुई है। बदमाशों ने बाजपेयी के घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटे को गोली मार दी।लखनऊ के गौतमपल्ली इलाके में यह वारदात हुई। यह शहर का वीवीआई इलाका माना जाता है। यहां कई बड़े मंत्रियों और अधिकारियों के सरकारी आवास हैं। 100 मीटर की दूरी पर सीएम आवास और राजभवन भी है। छोटे से लेकर बड़े चौराहे पर पुलिस तैनात रहती है, इसके बाद भी ऐसी घटना होना चौंकाती है। रेलवे के बड़े अधिकारी के घर में दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही डीजीपी और पुलिस कमिश्नर मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय के मुताबिक मामले में हर पहलू पर जांच की जा रही है। वारदात के पीछे जो कारण है उसका जल्द ही खुलासा किया जाएगा। दोषियों की जल्द गिरफ्तारी होगी।वहीं एक दिन पहले ही वाराणसी के चौकाघाट इलाके में बदमाशों ने दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया। दोनों पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिनकी मौत हुई उनमें एक ट्राली चालक था. वहीं दूसरे की पहचान संजय सिंह के रूप में हुई, जो शिवपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला है। चौकाघाट इलाके के काली मंदिर के पास शुक्रवार सुबह हुई इस वारदात में दो बाइक सवारों ने दूसरी बाइक पर सवार दो लोगों का पीछा किया और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने के कारण बाद बाइक के पीछे बैठा शख्स गिर गया, जबकि बाइक चला रहा शख्स भी कुछ दूरी पर जाकर गिर गया। बदमाशों ने दोनों को गोलियों से भून दिया। खबरों को देखने के लिएइ👇👇👇👇

सुशांत सिंह केस में सबसे बड़ा खुलासा, अस्पताल स्टाफ का दावा-सुशांत के गले में थे सुई के निशान और ****************************** शनिवार 29 अगस्त 2020 | मुंबई (मानवी मीडिया)- सुशांत सिंह राजपूत की माैत को लेकर नित नए खुलासे हो रहे हैं। इन्हीं खुलासों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है जिसमें अस्पताल स्टाफ का कहना है कि जब सुशांत की लाश को अस्पताल लाया गया तो गले में नीडल के निशान थे और सेलो टेप लगी हुई थीं। इस वीडियो को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें हॉस्पिटल कर्मचारी ये दावा कर रहा है कि सुशांत का मर्डर हुआ है। वीडियो में हॉस्पिटल कर्मचारी कह रहा है- 'हमको इतना ही मालूम था कि ये मर्डर है। ये मर्डर ही था और जो-जो निशान थे, वो एक सुई का निशान था। कर्मचारी ने बताया कि गले में 15 या 20 निशान थे और गले में कुछ सेलो टेप चिपका हुआ था। पैर भी टूटे हुए थे। उक्त शख्स ने दावा किया कि वह खुद बॉडी को कूपर हॉस्पिटल और फिर श्मशान घाट तक लेकर गया था। हॉस्पिटल में रिया चक्रवर्ती के आने की बात भी उस शख्स ने कबूली। कर्मचारी ने कहा कि दो लोगों ने मेरे से कहा था कि क्या दिखा सकते हो बॉडी? वो आईं उसने बॉडी देखी और माफी मांगी थी। हॉस्पिटल कर्मचारी का दावा है कि बड़े-बड़े डॉक्टर्स भी बोल रहे थे कि ये मर्डर है. ये फांसी नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की जांच 9वेंं दिन जारी है। आज (29 अगस्त) को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और नीरज से फिर से पूछताछ की जाएगी। रिया से 8वें दिन करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी। इसके बाद वह मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेकर अपने घर गई थीं। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

सुशांत सिंह केस में सबसे बड़ा खुलासा, अस्पताल स्टाफ का दावा-सुशांत के गले में थे सुई के निशान और ****************************** शनिवार 29 अगस्त 2020 | मुंबई (मानवी मीडिया)- सुशांत सिंह राजपूत की माैत को लेकर नित नए खुलासे हो रहे हैं। इन्हीं खुलासों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से शेयर की जा रही है जिसमें अस्पताल स्टाफ का कहना है कि जब सुशांत की लाश को अस्पताल लाया गया तो गले में नीडल के निशान थे और सेलो टेप लगी हुई थीं। इस वीडियो को सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें हॉस्पिटल कर्मचारी ये दावा कर रहा है कि सुशांत का मर्डर हुआ है। वीडियो में हॉस्पिटल कर्मचारी कह रहा है- 'हमको इतना ही मालूम था कि ये मर्डर है। ये मर्डर ही था और जो-जो निशान थे, वो एक सुई का निशान था। कर्मचारी ने बताया कि गले में 15 या 20 निशान थे और गले में कुछ सेलो टेप चिपका हुआ था। पैर भी टूटे हुए थे। उक्त शख्स ने दावा किया कि वह खुद बॉडी को कूपर हॉस्पिटल और फिर श्मशान घाट तक लेकर गया था। हॉस्पिटल में रिया चक्रवर्ती के आने की बात भी उस शख्स ने कबूली। कर्मचारी ने कहा कि दो लोगों ने मेरे से कहा था कि क्या दिखा सकते हो बॉडी? वो आईं उसने बॉडी देखी और माफी मांगी थी। हॉस्पिटल कर्मचारी का दावा है कि बड़े-बड़े डॉक्टर्स भी बोल रहे थे कि ये मर्डर है. ये फांसी नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की जांच 9वेंं दिन जारी है। आज (29 अगस्त) को रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक, सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा और नीरज से फिर से पूछताछ की जाएगी। रिया से 8वें दिन करीब 10 घंटे पूछताछ की गई थी। इसके बाद वह मुंबई पुलिस की सुरक्षा लेकर अपने घर गई थीं। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

यमुना एक्सप्रेसवे पर बस में महिला यात्री के साथ रेप, बस में 45 सवारियां , ************************* शनिवार 29 अगस्त 2020 | मथुरा (मानवी मीडिया): मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती एक प्राइवेट बस में सफर कर रही महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बस के हेल्पर पर रेप का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मथुरा जिले के थाना मांट में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हेल्पर को हिरासत में ले लिया है। मामले संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद ने बताया कि शनिवार की सुबह डायल- 112 पर एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि वो प्राइवेट डबल डेकर बस से लखनऊ से दिल्ली जा रही थी। बस के हेल्पर ने उसके साथ गलत काम किया है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वो सक्रिय हुए और बस का पीछा कर के उसे किलोमीटर 65 पर पीआरवी की गाड़ी ने रोक लिया। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लियाछ। पुलिस ने बस से आरोपी युवक को भी पकड़ लिया। बस में करीब 45 सवारियां थी। अन्य सवारियों को दूसरी बसों द्वारा दिल्ली के लिए रवाना कर दिया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी का नाम रवि है। वो बहराइच का रहने वाला है। पीड़ित महिला दिल्ली की रहने वाली है और शादीशुदा है। प्राप्त जानकारी के अनसुार, रात के वक्त हेल्पर ने घटना को अंजाम दिया। सुबह जब एक्सप्रेसवे के मांट टोल पर बस पहुंची तो महिला ने हेल्पर के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद चालक ने बस रोक दी। बस में सवार यात्री घटना से अनजान थे। जब महिला ने दुष्कर्म की बात कही तो यात्रियों के होश उड़ गए। एसपी देहात श्रीश चंद का कहना है कि जांच करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले भी 17 जुलाई को यूपी के प्रतापगढ़ से बस से नोएडा जा रही महिला के साथ बस के ड्राइवर ने बस में रेप किया था। नोएडा सेक्टर 20 में केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। खबरों को देखने के लिए👇👇👇👇

Post Top Ad