लखनऊ सीएमओ ऑफिस कोविड-19 की रिपोर्ट,*********************** शनिवार 29 अगस्त 2020 लखनऊ ( मानवी मीडिया) आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4213 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । आज इंदिरा नगर 38, हसनगंज 19, गोमतीनगर 52, महानगर 28, हजरतगंज 29, मड़ियांव 16, रायबरेली रोड 30, चैक 29, जानकीपुरम 21, विकासनगर 15, कैंट 15, आलमबाग 21, आशियाना 33, अलीगंज 22, सरोजनीनगर 19, चिनहट 32, सहादतगंज 15, कैसरबाग 20, नाका 18, संुशान्त गोल्फ सिटी 10, कृृष्णानगर 14, पारा 15, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। आज दिनाक 29.08.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 197 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 197 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 123 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 66 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 16075 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 11025 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5054 -************************शनिवार 29.8.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 10 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 2 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 8 जनपद सीतापुर 1 जनपद अयोध्या 1 जनपद प्रतापगढ 2 जनपद कुशीनगर 1 जनपद संतरविदास नगर 1 जनपद लखीमपुर 1 जनपद थाणे (महाराष्ट्र) 1 - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 29, 2020

लखनऊ सीएमओ ऑफिस कोविड-19 की रिपोर्ट,*********************** शनिवार 29 अगस्त 2020 लखनऊ ( मानवी मीडिया) आज कुल 680 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। आज जनपद लखनऊ में कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 4213 लोगो के सैम्पल टीमों द्वारा लिये गये है । आज इंदिरा नगर 38, हसनगंज 19, गोमतीनगर 52, महानगर 28, हजरतगंज 29, मड़ियांव 16, रायबरेली रोड 30, चैक 29, जानकीपुरम 21, विकासनगर 15, कैंट 15, आलमबाग 21, आशियाना 33, अलीगंज 22, सरोजनीनगर 19, चिनहट 32, सहादतगंज 15, कैसरबाग 20, नाका 18, संुशान्त गोल्फ सिटी 10, कृृष्णानगर 14, पारा 15, इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। आज दिनाक 29.08.2020 को कोविड प्रोटोकाल के दृष्टिगत कुल 197 रोगियों को हास्पिटल का आवंटन किया गया। जिसमे से 197 रोगियों के लिए एम्बुलेंस का आवंटन भी कर दिया गया। देर शाम तक 123 रोगियों को हास्पिटल में भर्ती कराया जा चुका है। शेष 66 रोगियों द्वारा होम आईसोलेशन के लिए अनुरोध करके एम्बुलेंस को लौटा दिया गया। कुल होम आईसोलेशन रोगियों की संख्या - 16075 होम आईसोलेशन पूरा करने वाले रोगी - 11025 सक्रिय होम आईसोलेशन रोगी - 5054 -************************शनिवार 29.8.2020 को जनपद लखनऊ के विभिन्न चिकित्सालय में कुल मृत्यु की संख्या 10 जनपद लखनऊ के कुल मृत्यु की संख्या 2 गैर जनपद के कुल मृत्यु की संख्या 8 जनपद सीतापुर 1 जनपद अयोध्या 1 जनपद प्रतापगढ 2 जनपद कुशीनगर 1 जनपद संतरविदास नगर 1 जनपद लखीमपुर 1 जनपद थाणे (महाराष्ट्र) 1


Post Top Ad