PNB घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी को झटका जमानत याचिका खारिज - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2024

PNB घोटाले के मास्टरमाइंड नीरव मोदी को झटका जमानत याचिका खारिज

 


नई दिल्ली(मानवी मीडिया)- पीएनबी घोटाले का मास्टरमाइंड नीरव मोदी के एक बार फिर से झटका लगा है। यूके में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत ने नीरव मोदी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।

दरअसल, नीरव मोदी ने लंबी कैद का हवाला देते हुए 16 अप्रैल 2024 को यूके में वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की अदालत के समक्ष 5वीं बार जमानत याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया है। जिस कारण वह अब हिरासत में ही रहेंगे।

हर जगह हार चुका है नीरव मोदी

बता दे कि भारत ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की मांग की है। नरीव मोदी को 19 मार्च 2019 को ईडी और सीबीआई द्वारा जारी किए गए वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। 2021 में ब्रिटेन की तत्कालीन गृह मंत्री प्रीति पटेल ने नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के भी आदेश दे दिए थे। 2022 में नीरव मोदी सुप्रीम कोर्ट से भी केस हार चुका है। हालांकि कई कानूनी पेचिदगियों की बदौलत उसका भारत प्रत्यर्पण अब तक नहीं हुआ है।

Post Top Ad