LDA का कर्मचारी बताकर प्लाट/मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 7, 2024

LDA का कर्मचारी बताकर प्लाट/मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया)थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर सस्ते प्लाट/मकान दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

कार्यवाहीः-

थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० व मु0अ0सं0 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व० मुजाहिद निवासी 47 फेस 2 जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 65 वर्ष को किया गया गिरफ्तार।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

थाना स्थानीय पर दिनाँक 02.04.2024 को वादी की तहरीरी सूचना बावत अभियुक्त द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान/भवन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० व मु०अ०सं० 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना दिनाँक 07.05.2024 को थाना गाजीपुर पुलिस टीम द्वारा जमीनी सूचना तन्त्र व सर्विलाँश सेल का सहारा लेते हुये वाँछित अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व० मुजाहिद निवासी 47 फेस 2 जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 65 वर्ष को शुलभ शौचालय के पास पालीटेक्निक चौराहे से अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 07.40 बजे हिरासत पुलिस लिया गया। इसी प्रकरण में दिनाँक 23.04.2024 को अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक उपरोक्त के "दामाद" काजी सैफ रहमान पुत्र काजी हिफजुर रहमान निवासी 35 ए सदभावना सोसाइटी जानकीपुरम गार्डेन थाना जानकीपुरम लखनऊ जो स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का जे0ई0 बताकर घटना कारित करता था तथा दिनांक 05.04.2024 को अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक के "लड़के" सैय्यद ईशान उर्फ सोनू पुत्र सैय्यद मुश्ताक निवासी 5/6 सहारा स्टेट एक्सक्लूसिव बहार जानकीपुरम लखनऊ उम्र करीब 38 वर्ष को जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त सैय्यद मुश्ताक उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। याना गाजीपुर, जनपद- लखनऊ

अपराध का तरीका:-

अभियुक्त द्वारा स्वयं को लखनऊ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी बताकर अपने लड़के व रिश्तेदार के साथ मिलकर फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सस्ते दामों पर मकान/भवन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करना।

अभियुक्त का विवरण / नाम पता व्यवसायः-

1. सैय्यद मुश्ताक पुत्र स्व० मुजाहिद निवासी 47 फेस 2 जानकीपुरम गार्डन थाना जानकीपुरम लखनऊ उम्र 65 वर्ष, व्यवसाय-

प्रापर्टी का काम।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0135/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा0द0वि0 (अनावरित अभियोग) 2. मु0अ0सं0 136/2024 धारा 406/420/467/468/471/34/419 भा०द०वि० (अनावरित अभियोग)

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1.30नि0 भरत कुमार पाठक, थाना गाजीपुर लखनऊ। 2.हे0का0 बालकुश यादव, थाना गाजीपुर, लखनऊ। 3. का0 अशोक कुमार, थाना गाजीपुर, लखनऊ।

Post Top Ad