प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग , उन्हें कोसने वालों अपने गिरोबान में झांक कर तो देखो. - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 1, 2024

प्रधानमंत्री मोदी के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग , उन्हें कोसने वालों अपने गिरोबान में झांक कर तो देखो.

 

लखनऊ (मानवी मीडिया)आजकल हर चैनल पर प्रधानमंत्री मोदी  को गाली देने का फैशन सा चल पड़ा है। जो चुनाव के पहले उन्हें अच्छा कहते हुए नहीं थकते थे आज भ्रष्टाचारियों की बातें सुन सुन कर कोसने लगे हैं... जातिगत स्वार्थ में बिफर रहे हैं ...

जो लोग भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बारे में अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हैं उन्हें तानाशाह कहते हैं और उन्हें रात दिन कोसने का काम करते हैं ... उन्हे बताना चाहूंगा कि आज के समय में भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया में अगर कोई सबसे ज्यादा लोकप्रिय हस्ती है तो वह हैं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ... उन्होंने विश्व के नेताओं के बीच सर्वोच्च स्थान बनाते हुए भारत को भी शिखर तक पहुंचाया है। दुनिया की सबसे लोकप्रिय राजनीतिक हस्तियों में शामिल नरेंद्र मोदी जी का नाम उनके व्यक्तित्व, कार्यशैली, दृढ़निश्चय और क्षमता के कारण न सिर्फ भारत में, बल्कि विश्व पटल पर गूंज रहा है। यही कारण है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सर्वेक्षणों में नरेंद्र मोदी को दुनिया के सबसे शक्तिशाली और लोकप्रिय व्यक्ति के रूप में शुमार किया जा रहा है।

उन्हीं के प्रयास से यूक्रेन युद्ध के समय वहां फंसे भारतीयों को वापस लाना, कोरोना के दौरान दुनिया भर में टीका भेजना, ये सभी नरेंद्र मोदी जी की वैश्विक सोच का परिणाम है। पहले विदेश नीति से देश की जनता दूर थी, लेकिन जब भारत में इतना बड़ा कूटनीतिक कार्यक्रम हुआ तो हर भारतवासी अवगत हुआ और अपने को गौरवान्वित महसूस किया। जी-20 में नालंदा विश्वविद्यालय और कोणार्क के सूर्य मंदिर का प्रतीक दिखाकर दुनिया को भारत के धरोहर और सशक्त इतिहास से अवगत कराने वाले पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने। 

         जी-20 के बाद तो पूरी दुनिया ने मोदीजी की कुशलता और भारत की ताकत का लोहा माना। मोदी ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया कि भारत न तो किसी दबाव के सामने झुकने वाला है न ही रुकने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफ्रीकी संघ और अन्य विकासशील देशों की भी आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने विश्व को ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ का संदेश दिया। पूर्व में भारत की विदेश नीति न सिर्फ लचर रही है, बल्कि निर्णय लेने की भी क्षमता कमजोर थी, लेकिन आज नरेंद्र मोदी ने अपनी मजबूती का एहसास कराया है। मोदी के कारण भारत की विदेश नीति सफल रही है और व्यावहारिक तथा ठोस रणनीति पर काम करते हुए भारत ने तमाम दबावों को खारिज करते हुए देश को वैश्विक बुलंदी दी है। आज हर अंतर्राष्ट्रीय मसलों पर अपना स्पष्ट नजरिया रखने की ताकत सिर्फ भारत में है। तभी तो हम सर्जिकल स्ट्राइक करने वाले तीसरे राष्ट्र बने। 

देश की समृद्धि के साथ ही सीमा की सुरक्षा और सैनिकों को सम्मान देने में नरेंद्र मोदी हमेशा आगे रहे हैं और सैनिकों को हर प्रकार से संसाधन मुहैया कराते हुए उनका उत्साहवर्धन किया है। आज रक्षा के क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भर होते हुए शक्तिशाली राष्ट्रों की श्रेणी में आ गया है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। लगभग 12 करोड़ बहनों को इज्जत घर एवं उज्ज्वला योजना के माध्यम से 9 करोड़ बहनों को गैस का कनैक्शन देकर नारी सशक्तिकरण किया गया। स्वस्थ भारत के संकल्प को साकार करने के लिए आयुष्मान भारत के माध्यम से 55 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य का सुरक्षा कवच दिया गया है।

                  मैं उन लोगों से एक ही बात पूछना चाहता हूं कि आप लोग नरेंद्र मोदी जी के बारे में इतना गलत बोलते हो, क्या कभी उनके जैसा काम भी कर सकते हो, सार्वजनिक जीवन में मोदी जी की तरह ईमानदार रह सकते हो, उनकी तरह ईक्षा शक्ति रखते हो, देश के प्रति समर्पण है तुम्हारा, उनकी अनवरत कार्यशाली या कहो काम करने की क्षमता,  भाषा पर पकड़, हर क्षेत्र में हर टॉपिक चाहे विज्ञान का हो या टेक्नोलॉजी हो, सामाजिक मैटर हो, शिक्षा हो, चिकित्सा हो, भूगर्भ विज्ञान हो या अंतरिक्ष विज्ञान, सैन्य शास्त्र पर उनकी पकड़ तो देखते ही बनती है कि कोई विशेषज्ञ बोल रहा है ... जैसे किसी भी विषय में मुकाबला कर सकते हो । पूरे world के टॉप लीडर उनको अपना नेता मान रहे है तमाम देश उनको सम्मान दे रहे हैं, उनका मार्गदर्शन और नेतृत्व चाहते हैं । 17 देशों ने तो उन्हें अपने देश का सबसे बड़ा Civil Gallantry award तक दिया है। और हम उन्हे कोसते रहते हैं ...

          मोदी जी जिस आर्थिक सम्पन्न गुजरात राज्य से आते हैं वहां के वे 3 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं जनता उनपर उनके कार्यों से पूजती ही नहीं बल्कि जान देती है और आपको दिनरात कोसने से ही फुर्सत नहीं मिलती।

         अगर आज बात करूं कि देश के नेतृत्व के लिए विकल्प क्या है ? क्या भारत में कांग्रेस के पास पप्पू के सिवा और कोई नेता नहीं है ... जिसके पास न तो दिमाग है और न ही भाषा शैली ..और ना ही कोई काम धंधा करता... पिछली पीढ़ियों में कोई व्यवसाय नहीं करता था, फिर भी परिवार के भ्रटाचार ने देश को खोखला कर इन्हें देश का सबसे बड़े पूंजीपतियों में शुमार कर दिया है । क्या ये  देश चलाने योग्य हैं ... प्रियंका जी के पति वाड्रा जो की कहानी सब को पता है ...

▪️ममता दीदी ने तो हिंदुओ से नफरत करते हुए हिंदुओं का सफाया करने पर तुली हैं। टीएमसी पार्टी में एक भी जननायक नहीं है जो पार्टी को चला सके.. उन्हें  भी उत्तराधिकारी उनका भतीजा ही मिला है। 

हम क्यों नहीं देख पाते ...

 ▪️समाजवादी पार्टी का संस्थापक एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक की नौकरी करते हुए आज उसका बेटा 8000 करोड़ की मलकियत बेटे को छोड़ गया है । उनको भी पार्टी में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जो पार्टी को चलाने लायक हो और उत्तराधिकारी बबुआ बेटा को बना दिया  ।

▪️वहीं बसपा नेत्री आज आप 6000 करोड़ से ज्यादा की स्वामिनी है । एक बड़ा समूह उनपर जान देता है उन्हें भी इतने बड़े जनाधार में पार्टी योग्य कोई नहीं मिला .. और भतीजा ही उतराधिकारी होने वाला है।  

▪️लालू यादव की करतूत तो बच्चा बच्चा जनता है चपरासी की नौकरी करते करते 8000 करोड़ के स्वामी हो गए और पार्टी के स्वामित्व के लिए अपनी बेटी बेटा ही हैं । ऐसा ही लगभग सभी का ही हाल है।

मजे की बात इन सभी को अपने परिवार के अलावा कोई दूसरा दिखता भी नहीं और एक-एक बच्चे तक को नेता बनाने में लगे हैं इनका बस चले तो जिस बालक ने जन्म ही नहीं लिया उसको भी टिकट पकड़ा दें .. क्या इनके पास इनकी पार्टी में कोई अच्छा व्यक्ति है ही नहीं जिसको ये अपना उत्तराधिकारी बना सकें... ये बात उन्हें सोचनी चाहिए जो

पार्टी में पद के नाम पर मात्र इनपर अपना पैसा लुटाने वाला या गला फाड़ फाड़ कर इनके गुणगान करने के लिए बने हैं ... पाता नहीं लोग पढ़ लिख कर अच्छी सोच और दिमाग का स्वामित्व लिए हुए भी उनके पीछे चल ही नहीं रहे बल्कि मरने मारने पर आमादा हैं।        

               वहीं मोदी जी की सोच में केवल देश की तरक्की और खुशहाली दिखती है और कम से कम भ्रष्टाचार और परिवारवाद जैसी बात के इल्जाम दूर दूर तक नहीं है....

अगर नेता गण भ्रष्टाचार कर रहे हैं, लूट कर रहे हैं, घोटाले कर रहे हैं जैसा कि दिल्ली में हो रहा है तो फिर सरकारी एजेंसी गिरफ्तार करती है तो फिर रोने की जरूरत क्या है ? और दूसरी बात यह है लूटमार, भ्रष्टाचार करने वालों की सही जगह जेल है जहां आज केजरीवाल हैं ...  जैसा आम आदमी पार्टी के नेताओं ने गलत किया उसकी सजा उनको मिल रही है ? एक भ्रष्टाचारी परिवार और भी है जो कि जमानत पर चल रहा है ? फिर भी हम हैं इनके पीछे नारा लगाते घूम रहे हैं।

यदि देश के किसी भी राजनीतिक नेता के पास मोदी जी के समान योग्यता, ईक्षा शक्ति, देश के प्रति समर्पण, कार्यशाली या कहूं कि काम करने की क्षमता है तो मोदी से बड़ा काम कर के दिखाओ । उनको रात दिन कोसने की जरूरत ही क्या है ... आपको भी वह मौका मिला है जो नरेंद्र भाई मोदी को मिला था । आप भी अपने कार्यशैली से ऐसी बड़ी लाइन खींचो कि कल समाज आपकी तारीफ करें और मोदी जी को भूल जाए।

बाबू, ये पब्लिक है सब जानती है...

👏🏼 *प्रो. (डॉ.) आर. के. सिंह* - हॉर्टिकल्चर विभाग, सी. सी. आर. (पी.जी.) कालेज; मुज़फ्फरनगर (उ.प्र.) भारत

*पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष,* भारत विकास परिषद हस्तिनापुर विकास रत्न प्रांत; NCR -1 (आर.एस.एस. का अनुषांगिक संगठन) ...

*President,* हिंद एग्री हॉर्टिकल्चरल सोसायटी

*संपादक,* ▪️ *राष्ट्रीय कृषि*

               ▪️ *Rashtriya Krishi*

*कार्यकारिणी सदस्य,* मीडिया सेंटर, मुजफ्फरनगर

*अधिष्ठाता:* क्षत्रिय धर्मसंसद

*पूर्व जिला संवादाता,* जनसत्ता एक्सप्रेस

*ग्रुप एडमिन,* Kshatriya Matrimonial (निः शुल्क सेवा क्षत्रिय / राजपूत/ ठाकुर समाज के लिए)


📱9412113662     

e mail : hahs1624@gmail.com

Post Top Ad