UPSTF ने 90 लाख के गॉजा साथ तीन को किया गिरफतार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 26, 2024

UPSTF ने 90 लाख के गॉजा साथ तीन को किया गिरफतार


लखनऊ (मानवी मीडिया)आन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, लगभग 362 कि0ग्रा0 गॉजा (अंतर्रराष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख) बरामद। 

दिनॉंकः 26-04-2024 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 362 किलोग्राम गॉजा (अर्न्तराष्ट्रीय कीमत लगभग 90 लाख) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1- जगदीष कुमार जायसवाल पुत्र रमेष चन्द्र जायसवाल नि0 वैदा बाजार, थाना गोपीगंज, प्रयागराज।

2- गुलाम हसन पुत्र मुख्तार अहमद नि0 जैदपुर थाना सराय इनायत, प्रयागराज।

3- ललित सिंह पुत्र जय बहादुर सिंह नि0 सराय चचाक, थाना सराय इनायत, प्रयागराज। 

बरामदगी:-

1- बरामद अवैध गांजा वजन करीब 361.700 कि0ग्रा0

2- 01 अदद आयशर ट्रक  (यूपी-50-सीटी-0294)

3- 16,200/-रु0 नगद।

4- 03 अदद मोबाइल फोन।

5- 01 अदद डीएल।

6- 01 अदद पैन कार्ड।

7- 01 अदद आधार कार्ड।

गिरफ्तारी का दिनांक/समय व स्थानः-

दिनाँक-26-04-2024 समय 07.45 बजे प्रातः देवताराम तालाब, ग्राम नकरामपुर, थाना फूलपुर, प्रयागराज। 

विगत कुछ दिनों से एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को उडीसा, आन्ध्र प्रदेष आदि राज्यों से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले शातिर तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में श्री विषाल विक्रम सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 लखनऊ के पर्यवेक्षण मंे अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के क्रम में एसटीएफ उ0प्र0 लखनऊ की एक टीम जनपद प्रयागराज में मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि कुछ लोग उडीसा राज्य से अवैध मादक पदाथ (गॉजा) की बड़ी खेप लेकर आयसर ट्रक नं0 यूपी-50-सीटी-0294 से उडीसा राज्य से प्रयागराज आने वाले है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा देवताराम तालाब, ग्राम नकरामपुर, थाना फूलपुर, प्रयागराज के पास उक्त ट्रक को रोककर तलाषी ली गयी, तो उसमें भारी मात्रा में गॉजा पाया गया, जिस पर उसे कब्जे में लेते हुए 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ पर बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ (गांजा) की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना जगदीष जायसवाल उपरोक्त है, जो उड़ीसा के बड़े तस्करों से सम्पर्क कर गॉजा मंगाता है। गिरोह के सदस्य उड़ीसा और आंध्र प्रदेश से गांजे की बड़ी खेप लाकर विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते है। जगदीष वहॉ के तस्करों से डील करके अपने कैरियरों के माध्यम से यूपी में गॉजा मंगाता है, जिसे गैंग के सदस्यों द्वारा प्रयागराज व आस-पास के जनपदों में इसकी सप्लाई कराता है।  

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध फूलपुर, प्रयागराज में मु0अ0सं0 104/2024 धारा 8/20/29/60 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा हैं, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जायेगी।

Post Top Ad