BSP छोड़ने के बाद मलूक नागर RLD में हुए शामिल - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 11, 2024

BSP छोड़ने के बाद मलूक नागर RLD में हुए शामिल


नई दिल्ली : (मानवी मीडियाबसपा नेता और लोकसभा सदस्य मलूक नागर बृहस्पतिवार को जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गये। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बिजनौर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य नागर ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ दी और घोषणा की कि वह क्षेत्र में रालोद उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे। नागर ने 2019 का लोकसभा चुनाव बसपा के उम्मीदवार के रूप में जीता था। उस समय बसपा, रालोद और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन था। उन्होंने कहा ‘‘पिछले 39 सालों में यह पहली बार है कि मैं न तो लोकसभा का चुनाव लड़ रहा हूं और न ही विधानसभा का, लेकिन मैं देश के लिए काम करना चाहता हूं, 

इसलिए आज मैंने बसपा छोड़ने का फैसला किया है। यह एक सोचा-समझा फैसला है।’’ जयंत चौधरी ने नागर की कलाई पर, किसानों और खेतों से उनके जुड़ाव का प्रतीक हरा धागा बांधकर रालोद में उनका स्वागत किया। चौधरी ने कहा कि नागर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रालोद उम्मीदवारों के लिए प्रचार करेंगे और क्षेत्र में राजग को मजबूत करेंगे। रालोद भाजपा की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा है। रालोद ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को मैदान में उतारा है, जो भाजपा के साथ सीट बंटवारे के तहत पार्टी को आवंटित की गई थी। 

Post Top Ad