जेईई मेंस में बाराबंकी का डंका - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 25, 2024

जेईई मेंस में बाराबंकी का डंका


बाराबंकी : (मानवी मीडियायूपी बोर्ड की परीक्षा ही नहीं प्रतियोगी परीक्षाओं में भी जिले के मेधावियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर इतिहास रचा है। इन मेधावियों ने जेईई मेंस में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक हासिल करके एक बार फिर अपना लोहा मनवाया और जिले के साथ अपने कॉलेज व परिवार का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम आने के बाद गुरुवार को श्री सांई इंटर कॉलेज में जश्न का माहौल रहा। कॉलेज के प्रबंधक सुरेंद्र वर्मा ने बच्चों को माला पहनाने के साथ मुहं मीठा कराकर उत्साहवर्धन किया।

इस दौरान कॉलेज के शिक्षक भी उत्साह से लबरेज दिखे। गुरुवार को घोषित हुए जेईई मेंस में शहर के बडेल स्थित श्री सांई इंटर कॉलेज के करीब ढाई दर्जन छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है। जिसमें छह छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किये। हमजा अंसारी 99.59, सहर्ष श्रीवास्तव 99.43, सक्षम तिवारी 99.41, कुशाग्र बैसवार 99.15 तो मुदित वर्मा और आयुषी 99.00 परसेंटाइल के साथ कॉलेज में अव्वल हैं। जबकि इनके अलावा दो दर्जन बच्चों ने 90 पर्सेंटाइल से ज्यादा अंक हासिल किये हैं। 

यह सभी छात्र इसी साल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए हैं। इनमें से कई मेधावियों ने यूपी बोर्ड की प्रदेश व जनपद की सूची में भी अपनी जगह बनाई है। वहीं चंदन यादव 98.60, मुन्ना चौरसिया 98.50, विवेक कुमार 98.20, आदर्श वर्मा 97.70, हर्ष यादव 96.80, आयुष कुमार प्रजापति 96.75, अंकुर भारती 96.64, वैष्णवी गुप्ता 96.00, अतुल सिंह 95.84, पुष्कर वर्मा 95.34, महेंद्र सिंह यादव 95.37, सचिन कुमार 93.83, प्रेरणा अंतरिक्ष 93.23, सौरव वर्मा 93.18, भूमि श्रीवास्तव 93.12, हर्ष श्रीवास्तव 93.06, उत्कर्ष गुप्ता 92.12. आदित्य कुमार वर्मा 91.03, ऋषेंद्र कुमार यादव 91.60, विशेष कुमार 90.26, श्रद्धा वर्मा 90.42, स्पर्श वर्मा 90.00, अंशिका वर्मा 90.00 और आदित्य तिवारी 90.00 पर्सेंटाइल अक अर्जित किये हैं।

Post Top Ad