यूएई की इंडियन एंबेसी ने भारतीयों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, April 18, 2024

यूएई की इंडियन एंबेसी ने भारतीयों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया


दुबई : (
मानवी मीडिया) दो दिन से दुबई में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा रखी है। घर से लेकर सड़कों तक पर हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। सड़कों पर नाव चल रही है। ऐसे में यूएई की इंडियन एंबेसी ने भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। कोई भी भी भारतीय व्यक्ति हेल्पलाइन नंबर +971501205172, +971569950590, +971507347676, +971585754213 पर कॉल कर सकता है। उसे तुरंत मदद मुहैया कराई जाएगी।

24 घंटे से कम समय में 254 मिमी बारिशयूएई के नेशनल मेट्रोलॉडी डिपार्टमेंट के मुताबिक इस बार हुई बारिश ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। संयुक्त अरब अमीरात और ओमान सीमा से सटे शहर अल ऐन में 24 घंटे से भी कम समय में 254 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। विभाग के मुताबिक 1971 में संयुक्त अरब अमीरात के गठन से भी पहले वर्ष 1949 में जब से रिकॉर्ड बनना शुरू हुआ है उसके बाद से पहली बार इतनी बारिश दर्ज की गई है।  पढ़ें कागज की कश्तियों के जैसे सड़कों पर तैरती दिखी कार, दुबई में आई बाढ़ ने लोगों का किया बुरा हाल, देखें चौंकाने वाला वीडियो प्रवासी भारतीयों को दी जाएगी मददसंयुक्त अरब अमीरात में भारतीय दूतावास ने मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। बाढ़ में फंसे भारतीय व्यक्ति जारी किए गए नंबर कॉल कर मदद मांग सकते हैं। उनके पास जल्द से जल्द रिलीफ टीम भेजी जाएगी।   

शॉपिंग सेंटर और मेट्रो स्टेशनों पर घुटने तक पानीदुबई में भारी बारिश के बाद से अभी तक कई इलाकों से पानी निकाला जा रहा है। शॉपिंग सेंटर मॉल के अलावा मेट्रो स्टेशन परिसर में भी घुटने तक पानी भरा था। सोशल मीडिया पर दुबई में बाढ़ की कई सारे फोटो भी देखने को मिल रही हैं।  25 मिनट फ्लाइट्स रहीं डिलेभारी बारिश के कारण दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 25 मिनट के लिए फ्लाइट मिनट के लिए अपनी फ्लाइट डिले करनी पड़ी। दुबई में बारिश से हालात इतने बिगड़ गए हैं कि कई स्कूल और दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं। यातायात भी ठप हो गया। आमतौर पर दुबई में प्रति वर्ष औसतन 3.12 इंच बारिश होती है। 

Post Top Ad