नेपोटिज्म पर विद्या बालन की दो टूक , किसी के बाप की नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, April 13, 2024

नेपोटिज्म पर विद्या बालन की दो टूक , किसी के बाप की नहीं


नई दिल्ली : (
मानवी मीडिया) बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन इन दिनों अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक तरफ उनके पास अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' है, तो दूसरी ओर 'दो और दो प्यार' भी उनकी किटी में है, जो कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है।'दो और दो प्यार' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में पति-पत्नी की रोमांटिक लाइफ और फिर उसी प्यार का शादी के बाहर भी बंटना दिखाया जाएगा। वीडियो देखकर ये बात तो साफ है कि मूवी ड्रामे के साथ-साथ कॉमेडी का भी फुल डोज देगी। विद्या बालन ने बॉलीवुड में शानदार करियर बनाया है। उन्होंने टेलीविजन से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2005 में फिल्म 'परिनीता' से बॉलीवुड में कदम रखा और देखते ही देखते वह बी टाउन की टॉप एक्ट्रेस बन गईं। यह तब है, जब विद्या किसी स्टार फैमिली से नहीं आती हैं। इवेंट में आईं विद्या ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर अपनी बात रखी। द इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए विद्या बालन ने कहा, ''इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद या कोई भाई-भतीजीवाद नहीं, मैं यहां हूं। इंडस्ट्री किसी के बाप की नहीं है, नहीं तो हर बाप का बेटा, हर बाप की बेटी सफल होते। एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''मैं अपना काम करके खुश हूं। कई बार ऐसा लगा कि काश अगर मुझे भी लोगों का सपोर्ट मिला होता, उस फेज में लोग ज्यादा दयालु होते। लेकिन मुझे लगता है कि इससे असल में फर्क नहीं पड़ता शीर्षा गुहा ठाकुरता के डायरेक्शन में बनी 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को रिलीज हो रही है। फिल्म की स्टार कास्ट में विद्या बालन के अलाव प्रतीक गांधी, इलियाना डीक्रूज, सेंधिल राममूर्ति और अरुण अजीकुमार भी हैं।



Post Top Ad