यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को अमेरिका की ओर से अरबों डॉलर के पैकेज को मंजूरी - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, April 21, 2024

यूक्रेन, इजराइल और ताइवान को अमेरिका की ओर से अरबों डॉलर के पैकेज को मंजूरी


(मानवी मीडिया) : 
अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन और इजराइल युद्ध के लिए वॉर फंडिंग पर मंजूरी दे दी है. बता दें कि रिपब्लिक पार्टी के दबदबे वाले वाइट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने 95 अरब डॉलर की सहायता राशि दिए जाने की घोषणा की है. जिसमें चार बिल शामिल किए गए हैं. हालांकि, दो महीने पहले सहयता राशि के इस पैकेज को डमोक्रेट की अगुवाई वाले सीनेट ने मंजूरी दे दी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ अमेरिकी नेता पैकेज बिल पर हाउस में वोटिंग को लेकर विरोध कर रहे थे. जिस वजह से हाउस में वोटिंग नहीं हो पा रही थी. पैकेज में इजाराइल और यूक्रेन के लिए फंडिंग, इंडो पैसिफिक में सहयोगियों की मदद के अलावा चीनी मोबाईल ऐप टिकटॉक पर बैन लगाने को लेकर है. अमेरिका के इस अरबों डॉलर के पैकेज में 60 अरब डॉलर सिर्फ यूक्रेन को दिया गया है. जानाकारी रहे कि यूक्रेन रूस के साथ तकरीबन 2 साल से अधिक समय से युद्ध में लड़ रहा है. पैकेज में अमेरिकी हथियारों के स्टॉक, उसकी सुविधा और उसकी भरपाई के लिए 23.2 अरब डॉलर शामिल किया गया है. इसके अलावा अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए 11.3 अरब डॉलर शामिल हैं. पैकेज में इजराइल के लिए भी फंडिंग को मंजूरी मिल गई है. इसके लिए 26.38 अरब डॉलर की राशि आवंटित की गई है. इस राशि का इस्तेमाल उस पर हो रहे हमलों क जवाब देने और अमेरिकी सैन्य अभियानों के लिए किया जाएगा.

Post Top Ad