भरे मंच से ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को बताया शहीद - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 26, 2024

भरे मंच से ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को बताया शहीद


वाराणसी : (मानवी मीडिया)
 पहली बार तीसरे मोर्च के रूप में बनी PDM यानी पिछड़ा, दलित और मुस्लिम की जनसभा शहर के नाटी ईमली के बुनकर कॉलोनी के मैदान में हुई . इस जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी के साथ विपक्ष के नेताओं पर भी हमला बोला साथ ही उन्होंने माफिया मुख्तार अंसारी का भी जिक्र किया. ओवैसी ने मुख्तार अंसारी को शहीद तक का दर्जा दे दिया. इतना ही नहीं उन्होंने भरे मंच से अतीक अहमद की हत्या पर भी सवाल खड़े किए. इस दौरान जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे अपने भाषण की शुरूआत में AIMIM चीफ ने कहा कि यह बनारस मोदी का नहीं उस्ताद बिस्मिल्लाह और तुलसीदास और गंगा जमुनी तहजीब का है असुदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि PDM इंसाफ के लिए बनाया गया है. उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछड़े समाज के लिए एक विकल्प के लिए बनाया गया है हम 50 साल से वोट देने वाले बने, लेकिन अब हम वोट लेने वाले बनेंगे. संघ, बीजेपी, समाजवादी पार्टी या अन्य पार्टियां सिर्फ जुबान से इंसाफ की बात करती हैं लेकिन जमीन पर अमली जामा पहनाने का काम नहीं करती

Post Top Ad