11वीं कक्षा के छात्र मनुज सोनी ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, April 29, 2024

11वीं कक्षा के छात्र मनुज सोनी ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया


चरखी दादरी : (मानवी मीडिया) 11वीं कक्षा के छात्र मनुज सोनी ने एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. जिसकी चारों तरफ चर्चा हो रही है. दरअसल मनुज सोनी ने कॉफी व कपड़े से वैश्य स्कूल के प्रांगण में करीब 72 घंटों की कड़ी मेहनत कर 4 हजार स्क्वॉयर फुट की हनुमान जी की पेटिंग बनाई है. छात्र की कलाकृति गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गई है. परिजनों व स्कूल प्रबंधन ने बेटे की उपलब्धि पर सम्मानित करते हुए आशा जताई है कि मनुज सोनी को वर्ल्ड रिकार्ड का खिताब जरूर मिलेगा. बता दें कि चरखी दादरी के दुकानदार अनिल सोनी का बेटा मनुज सोनी बचपन से ही कुछ बड़ा करना चाहते थे. दादरी के वैश्य स्कूल में 11वीं कक्षा के छात्र मनुज ने यूट्यूब से पेंटिंग की जानकारी ली और मन में कुछ नया करने का प्रण लिया. दो साल पहले भी रंगोली बनाकर छात्र मनुज ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए कई सम्मान अपने नाम किए थे. यहीं से मनुज को वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की प्रेरणा मिली.

Post Top Ad