UPSTF ने पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी के साथ एक को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, March 13, 2024

UPSTF ने पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर व उत्तर कुंजी के साथ एक को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली का पेपर आउट कराने वाले गिरोह के एक सदस्य को पेपर व उत्तर कुंजी के साथ गिरफ्तार किया गया।  

दिनांक 12-03-2024 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को उत्तर प्रदेष पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोह के विरूद्ध थाना कंकरखेडा, मेरठ में पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनां का निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त महेन्द्र पुत्र रामफल को प्रष्न पत्र व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

महेन्द्र शर्मा पुत्र रामफल निवासी बराह खुर्द थाना कोतवाली जींद जनपद जींद हरियाणा।

बरामदगीः

1- 01 अदद मोबाईल फोन (जिसमें अभ्यर्थी को पेपर पढ़ाते समय का एक वीडियो व फोटो )

2- 01 अदद प्रश्न-पत्र (दि0 18-02-2024 को आयोजित उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का द्वितीय पारी)

3- 01 अदद उत्तर कुंजी (दि0 18-02-2024 को आयोजित उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का द्वितीय पारी)

गिरफ्तारी का स्थान व समय-

पिल्लुखेडा रेलवे फाटक के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बेसमेंट में बनी दुकान थाना कोतवाली जींद हरियाणा दिनांक 12-03-2024 समयः-16.00 बजे।

उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक कराने वाले गिरोहों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु एसटीएफ उ0प्र0 की विभिन्न टीमों/फील्ड इकाईयों को निर्देषित किया गया था। जिसके अनुपालन में  बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 05-03-2024 को एस0टी0एफ0 फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा दिनांक 18-02-2024 को आयोजित उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा की द्वितीय पाली के प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित 06 सदस्यो को थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ एवं अन्य माध्यमों से ज्ञात हुआ कि इस कार्य में महेन्द्र पुत्र रामफल निवासी हरियाणा भी शामिल रहा है, जो वर्तमान समय में हरियाणा के किसी स्थान पर छिपकर रह रहा है। प्राप्त सूचना पर उ0नि0 श्री संजय कुमार के नेतृत्व में हे0कां0 रकम सिंह, हे0कां0 आकाशदीप, हे0कां0 महेश शर्मा, हे0कां0 विनय कुमार एंव हे0कां0 अंकित श्योरान की एक टीम द्वारा अभिसूचना संकलन के उपरान्त पिल्लुखेडा रेलवे फाटक के पास स्थित भारतीय स्टेट बैंक की बेसमेंट में बनी दुकान, थाना कोतवाली जींद हरियाणा से अभियुक्त महेन्द्र उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी हुई। 

गिरफ्तार अभियुक्त महेन्द्र शर्मा उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह अमनदीप पुत्र मंहगा नि0 धाथरथ उर्फ ढाठरथ थाना पिल्लुखेडा जनपद जींद हरियाणा की अनफोयल इन्वेषन नाम की दुकान है, जिस पर वह काम करता है। दिनांक 15-02-2024 को उसके गांव के विक्रम पहल पुत्र कॅवर सिंह जो दिल्ली पुलिस में नियुक्त है, उसे अपने साथ मानेसर गुरूग्राम स्थित रिसोर्ट पर लेकर गया तथा बोला कि उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र आने वाला है। इस काम में मेरा सहयोग करो तुमको भी एक-दो लाख रूपये दे दूंगा। गुरूग्राम स्थित रिसोर्ट में करीब 300-400 परीक्षार्थी पहले से मौजूद थे तथा 10-12 बसों से अन्य परीक्षार्थी को लेकर गौरव चौधरी व अन्य लोग रिसोर्ट में आये। उक्त रिसोर्ट का मालिक भी पहले से ही वहा मौजूद था। करीब 1000 परीक्षार्थी उक्त रिसोर्ट में आ चुके थे। जिसके बाद विक्रम पहल ने सबके साथ मीटिंग किया। दिनांक 16-02-2024 को लगभग 11 बजे विक्रम पहल अपने साथियों के साथ उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 18-02-2024 की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी लेकर आया था। उसके साथ मोनू शर्मा नि0 ढाकला जनपद झज्जर, विक्रम दहिया जनपद सोनीपत एवं कुछ अन्य लोग भी आये थे। विक्रम पहल लगातार अपने साथियों के सम्पर्क में था, जिनसे पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र आउट कराने को लेकर बात चल रही थी। अभिषेक श्ुक्ला व रवि के सम्पर्क मे विक्रम पहले से ही था, क्योकि कुछ दिनों पहले ही दिल्ली में किसी स्थान पर इन लोगों की उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने व ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को गुरूग्राम स्थित रिसोर्ट में एकत्र करके उनको पेपर पढवाने की बात हुई थी। 

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना कंकरखेड़ा जनपद मेरठ पर पंजीकृत मु0अ0सं0 166/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि व 3/4/7/8/9 सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनां का निवारण अधि0 में दाखिल किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad