भारत ने UAE, बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज एक्सपोर्ट की दी अनुमति - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 4, 2024

भारत ने UAE, बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज एक्सपोर्ट की दी अनुमति


(मानवी मीडिया) : 
नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और बांग्लादेश को 64,400 टन प्याज के एक्सपोर्ट की अनुमति दे दी है. वाणिज्य मंत्रालय ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है.बांग्लादेश को जहां 50,000 टन प्याज के एक्सपोर्ट की अनुमति दी गई है, वहीं यूएई को 14,400 टन प्याज का एक्सपोर्ट किया जाएगा विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक अधिसूचना में कहा कि NCEL के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात को तिमाही 3,600 टन की सीमा के साथ 14,400 टन प्याज का एक्सपोर्ट अधिसूचित किया गया है DGFT वाणिज्य मंत्रालय की इकाई है जो इंपोर्ट और एक्सपोर्ट से संबंधित मानदंड को देखती है बांग्लादेश को एक्सपोर्ट के बारे में कहा गया है कि इसका तौर-तरीका एनसीईएल उपभोक्ता मामलों के विभाग के साथ विचार-विमर्श में तय करेगा. हालांकि, प्याज के एक्सपोर्ट पर अभी प्रतिबंध है लेकिन सरकार कुछ मित्र देशों को एक निश्चित मात्रा में इसके एक्सपोर्ट की अनुमति देती है.

Post Top Ad