संदीप माहेश्वरी के खिलाफ जारी हुआ समन , कोर्ट में होना होगा पेश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 22, 2024

संदीप माहेश्वरी के खिलाफ जारी हुआ समन , कोर्ट में होना होगा पेश


(मानवी मीडिया) : यूट्यूब की दुनिया में इन दिनों क्रिएटर्स के बीच विवाद देखना आम बात हो गई है. मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी और मोटिवेशनल स्पीकर, बिजनेस कोच डॉ विवेक बिंद्रा के बीच विवाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इसकी वजह कोर्ट का वो आपराधिक मानहानि समन है, जो संदीप माहेश्वरी को भेजा गया है. जी हां, ये खबर संदीप माहेश्वरी के फॉलोअर्स के लिए जाहिर तौर पर बुरी खबर होगी

लेकिन डिस्ट्रिक कोर्ट फरीदाबाद डॉ विवेक बिंद्रा  के बीच हुए विवाद वाले मामले में सुनवाई करते हुए संदीप माहेश्वरी के खिलाफ समन जारी करते हुए उन्हें 2 अप्रैल, 2024 को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है. विवेक बिंद्रा ने अपनी शिकायत में संदीप माहेश्वरी पर उनके खिलाफ यूट्यूब चैनल पर कुछ अपमानजनक वीडियो और कम्यूनिटी पोस्ट बनाने और पब्लिश करने का आरोप लगाया.रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने अपने हालिया आदेश में कहा है 

माहेश्वरी द्वारा यूट्यूब पर शेयर किए गए कंटेंट से प्रथम दृष्टया मामले में शिकायतकर्ता बिंद्रा की छवि को नुकसान पहुंचा है. अदालत ने यह भी दर्ज किया कि वीडियो और सामुदायिक पोस्ट ने जनता की नजर में विवेक बिंद्रा की छवि को खराब कर दिया है। नतीजतन, अदालत का विचार था कि मानहानि के संबंध में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 499 के तत्व संतुष्ट हो गए हैं. 

ऐसे में कोर्ट द्वारा जारी इस समन के बाद अभियुक्त संदीप माहेश्वरी की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. बीते साल 2023 की तारीख 11 दिसंबर 2023 को अभियुक्त संदीप माहेश्वरी ने डॉ विवेक बिंद्रा के खिलाफ यूट्यूब पर एक वीडियो पोस्ट करके उन पर स्कैम और फ्रॉड करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.


विज्ञापन के लिए संपर्क करें 9838 476 221

Post Top Ad