एक और भाजपा सांसद ने राजनीति छोड़ने का बनाया मन, नहीं लड़ेंगे चुनाव - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, March 2, 2024

एक और भाजपा सांसद ने राजनीति छोड़ने का बनाया मन, नहीं लड़ेंगे चुनाव


नई दिल्ली (मानवी मीडिया) – गाैतम गंभीर के बाद एक और भारतीय जनता पार्टी सांसद ने लोकसभा चुनाव न लड़ने का इरादा हाईकमान से जताया है। हजारीबाग से सांसद जयंत सिन्हा ने चुनावी दायित्वों से मुक्ति की मांग करते हुए ट्वीट करके लिखा कि, मैंने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुझे मेरे प्रत्यक्ष चुनावी कर्तव्यों से मुक्त करने का अनुरोध किया है ताकि मैं भारत और दुनिया भर में वैश्विक जलवायु परिवर्तन से निपटने पर अपने प्रयासों पर ध्यान केंद्रित कर सकूं। बेशक, मैं आर्थिक और शासन संबंधी मुद्दों पर पार्टी के साथ काम करना जारी रखूंगा। मुझे पिछले दस वर्षों से भारत और हजारीबाग के लोगों की सेवा करने का सौभाग्य मिला है। इसके अलावा, मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रदान किए गए कई अवसरों का भी आशीर्वाद मिला है। गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा नेतृत्व, उन सभी के प्रति मेरी हार्दिक कृतज्ञता। जय हिन्द! बीजेपी नेता जयंत सिन्हा ने X पर पोस्ट में लिखा है कि कि वे 2024 में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।

Post Top Ad