ट्रंप ने फेसबुक के मुकाबले की चीन के टिकटॉक की प्रशंसा - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, March 8, 2024

ट्रंप ने फेसबुक के मुकाबले की चीन के टिकटॉक की प्रशंसा


वाशिंगटन : (मानवी मीडियाअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को फेसबुक के मुकाबले चीन की टिकटॉक कंपनी की जमकर सराहना की है। ट्रम्प ने ट्रुथ सोशल मीडिया पर कहा, “अगर आप टिकटॉक से छुटकारा पाते हैं, तो फेसबुक अपना कारोबार दोगुना कर लेगा।” उन्होंने कहा कि फेसबुक ने पिछले चुनाव में जमकर धोखाधड़ी की। 

पूर्व राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि वह अमेरिका ने सभी अमेरिकी सरकारी उपकरणों और कुछ राज्य सरकार के उपकरणों पर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले गुरुवार को, यूएस हाउस कमेटी ऑन एनर्जी एंड कॉमर्स ने टिकटॉक जैसे ऐप्स को लक्षित करने वाले विदेशी विरोधी नियंत्रित अनुप्रयोगों के निषेध अधिनियम और डेटा दलालों को रोकने पर ध्यान केंद्रित करते हुए विदेशी विरोधियों से अमेरिकियों के डेटा की रक्षा करने वाले अधिनियम दोनों को आगे बढ़ाने के लिए 50-0 से मतदान किया। गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने अपने शासनकाल में टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया था और कहा था 

इस ऐप से डेटा संग्रह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी तक पहुंचने की अनुमति मिलती है। संभावित रूप से ये चीनी ऐप संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी के डोजियर बनाने और कॉर्पोरेट जासूसी करने की अनुमति देता है। 

Post Top Ad