UPSTF ने 35 लाख गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

UPSTF ने 35 लाख गांजा के साथ दो को किया गिरफ्तार

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)स्पेशल टास्क फोर्स,  अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 शातिर तस्कर गिरफ्तार, 186 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 35लाख रूपये) बरामद।

दिनांकः 14-02-2024 को एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लगभग 186 किलोग्राम गाॅंजा (अनुमानित मूल्य लगभग 35 लाख रूपये) बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:-

1- शरीफ खान पुत्र मो0 शमीम खान निवासी डिप्टीगंज की कचहरी तहसील स्कूल, थाना मुरादाबाद, जनपद मुरादाबाद।

2- नंद किशोर पुत्र सफाई लाल निवासी रैतीपुर, थाना औरैया, जनपद औरैया।

वांछित अभियुक्तः-

विनय तिवारी निवासी मटियारी थाना चिल्ह जनपद मिर्जापुर।

गिरफ्तारी का स्थान/दिनांक व समय:-

जनपद वाराणसी के थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत जी0टी0 रोड स्थित विधान पेट्रोल पम्प

ग्रामसभा रूपापुर के पास से, दिनांक-14.02.2024। 

गिरफ्तार अभियुक्त से कुल बरामदगी:-  

1-186 किलोग्राम मादक पदार्थ (गाॅजा) (अनुमानित मूल्य लगभग 35 लाख रूपये)

2-01 अदद ट्रक संख्याःयू0पी0-79 ए0टी0-2113

3-02 अदद मोबाइल                  

एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले अपराधियों/तस्करों के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों द्वारा अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 

उक्त निर्देश के क्रम में एसटीएफ फील्ड इकाई वाराणसी के निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित एक टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी कि इसी दौरान टीम को अभिसूचना संकलन के माध्यम से सूचना मिली कि एक ट्रक नंबरः यू0पी0-79 ए0टी0-2113 में भारी मात्रा में गाॅंजा सिलीगुडी (पं0बंगाल) से जनपद वाराणसी होते हुये मिर्जापुर भेजा जा रहा है, यदि शीघ्रता की जाये तो पकडा जा सकता है। इस सूचना पर विष्वास करते हुए एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी की टीम द्वारा नाॅरकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारियों से सम्पर्क कर इन्हें साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुँचकर जनपद वाराणसी के थाना मिर्जामुराद क्षेत्रान्तर्गत जी0टी0 रोड स्थित विधान पेट्रोल पम्प ग्रामसभा रूपापुर के पास से उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।  

  गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ से पाया गया कि सिलीगुडी (प0बंगाल) में उक्त तस्करों ने ट्रक में लोड कर पशु आहार के बीच में उपरोक्त लगभग 186 किलोग्राम गाॅंजा को छुपा कर रख लिया था। इस गाॅंजा को विनय तिवारी निवासी मटियारी ,थाना चिल्ह, जनपद मिर्जापुर को देना था। विनय तिवारी उपरोक्त पूर्वाचंल का कुख्यात गांजा तस्कर है। यह ट्रक जनपद औरैया के रोहित कुमार का है। इस गाॅजा को मटियारी जनपद मिर्जापुर तक पहुॅचाने के लिये उसको 50 हजार रूपया मिलना तय हुआ था परन्तु रास्ते में ही पुलिस द्वारा पकड लिया गया। 

गिरफ्तार उपरोक्त अभियुक्त के विरूद्ध नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो लखनऊ द्वारा एन0सी0बी0 केस क्राइम नं0-7/24 धारा 8/20/25/29 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम आवष्यक विधिक कार्यवाही एन0सी0बी0 द्वारा की जा रही है।

Post Top Ad