सीएम योगी ने यूपी पुलिस के सुधार को दी करोड़ों की सौगात - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 28, 2024

सीएम योगी ने यूपी पुलिस के सुधार को दी करोड़ों की सौगात


लखनऊ : (
मानवी मीडियाअब से कुछ देर पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग के सुधार और उनकी सुविधाओं को लेकर 3 हजार 114 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि के 64 निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं 188 करोड़ 77 लाख रूपये की धनराशि से निर्मित 84 गृृह विभाग के विभिन्न शासकीय भवनों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी यूपी पुलिस दंगाइयों के लिए काल है। उन्होंने कहा कि चाहे महाकुम्भ का आयोजन हो या फिर अयोध्या में राम मंदिर की शुरुआत आपने हर चुनौती का सामना किया और आयोजनों को सफल बनाया। 

उन्होंने कहा कि आज के इस लोकर्पर और शिलान्यास का मकसद हमारी पुलिस को और बेहतर बनाना है। सीएम योगी ने कहा कि आज से सात वर्ष पूर्व हमारे जवान जर्जर भवनों में रहने को मजबूर थे। यहाँ पुलिस कर्मी तो थे लेकिन कई जिलों में पुलिस लाइन तक नहीं बनी थी। हमारे जवान ड्यूटी के बाद खस्ता हाल इमारतों में रहने को मजबूर थे। सीएम योगी ने कहा कि बेहतर कानून व्यवस्था के प्रयास से ही आज यूपी नंबर एक बना है। 

उन्होंने कहा कि कानून का राज होने से यहाँ निवेश आ रहा है और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में साइबर थाने और पुलिस लाइन का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे ऊंची इमारत पुलिस विभाग की है जिसमें हमारे जवान रहेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूपीएसएसएफ की स्थापना की गई है। साथ ही जिन पीएसी कंपनियों को बंद किया गया था उन्हें दोबारा कार्यशील करने का काम हमारी सरकार ने किया है। 


सीएम योगी ने बुधवार को प्रदेश के 57 जनपदों में साइबर क्राइम पुलिस थाने, 75 जनपदों में 1523 पुलिस थानों पर साइबर सेल, 18 मण्डल मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन थाने के साथ-साथ 8 जनपदों में भ्रष्टाचार निवारण संगठन की इकाइयों का भी शुभांरम्भ किया।शिलान्यास किये जाने वाले निर्माण कार्यो मे 4 पुलिस लाइन, 4 पीएसी वाहिनी, 2 यूपीएसटीएफ, 21 पुलिस थाना व 33 पुलिस थानों पर मेडिकल कक्ष का शिलान्यास किया गया। लोकार्पित होने वाली 84 योजनाओं में 03 थाना प्रशासनिक भवन, 06 थाना आवासीय भवन, 03 पुलिस चैकी प्रशासनिक भवन, 54 थानों पर हास्टल/बैरक व विवेचना कक्ष, 06 पुलिस लाइन में पुरूष हास्टल, 05 एटीएस फील्ड यूनिट कार्यालय व 7 अन्य विविध कार्य शामिल हैं।  


Post Top Ad