पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या केस : 4 दोषियों की उम्रकैद की सजा निलंबित, मिली जमानत - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, February 12, 2024

पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या केस : 4 दोषियों की उम्रकैद की सजा निलंबित, मिली जमानत


उत्तर प्रदेश : (मानवी मीडिया
पत्रकार सौम्या विश्वनाथन हत्या के मामले में दोषियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. सौम्या की हत्या के चारों दोषियों को दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत दे दी है. साथ ही कोर्ट ने उनकी आजीवन कारावास की सजा को भी निलंबित कर दिया है. कोर्ट का कहना है कि हत्यारे पहले ही 14 साल 9 महीने की सजा काट चुके हैं जस्टिस सुरेश कुमार कैत और जस्टिस गिरीश कठपालिया की पीठ ने मामले की सुनवाई की. 

इस दौरान कोर्ट ने कहा कि दोषी रवि कपूर, अमित शुक्ला, अजय कुमार और बलजीत मलिक करीब सालों से सलाखों के पीछे हैं. ऐसे में जब तक दिल्ली हाई कोर्ट मामले में दोषसिद्धि और सजा के खिलाफ उनकी अपील पर विचार नहीं करता, तब तक उनकी आजीवन कारावास की सजा निलंबित रहेगी. 

2008 में पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की हत्या की गई थी. 15 साल तक चली सुनवाई के बाद इस मामले में दिल्ली की साकेत कोर्ट ने पिछले साल 18 अक्टूबर को चार लोगों को दोषी ठहराया था. कोर्ट ने पांच में से चार आरोपियों को 24 नवंबर को सजा का ऐलान किया था जिसके मुताबिक हत्यारों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. जबकि एक आरोपी को 3 साल की सजा मिली थी.

Post Top Ad