सऊदी अरब में दम दिखाएंगी भारतीय सेना की 3 महिला सैनिक - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 6, 2024

सऊदी अरब में दम दिखाएंगी भारतीय सेना की 3 महिला सैनिक


भारत : (मानवी मीडिया) महिला शक्ति का दम अब दुनिया देखेगी. सऊदी अरब के रियाद में आयोजित होने वाले रक्षा शो 2024 में भाग लेने के लिए भारत की तरफ से महिला अधिकारियों का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सऊदी अरब भेजा गया है. ये तीनों महिलाएं सेना में अग्रिम पंक्ति की भूमिका निभाती हैं.

सऊदी अरब में 4 से 8 फरवरी तक आयोजित होने वाले रक्षा शो में जो तीन महिला अधिकारी भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं हैं उनमें एक महिला लड़ाकू पायलट हैं, दूसरी लड़ाकू इंजीनियर हैं और तीसरी युद्धपोत पर कार्यरत हैं. इनके नाम स्क्वाड्रन लीडर भावना कंठ, कर्नल पोनुंग डोमिंग, 

भारतीय नौसेना की लेफ्टिनेंट कमांडर अन्नू प्रकाश हैं.आयोजकों का कहना है कि रियाद में होने वाला यह शो दुनिया की वर्ल्ड डिफेंस इंडस्ट्री को साझेदारी करने, ज्ञान साझा करने और सभी रक्षा क्षेत्रों में नए विचारों और क्षमताओं की खोज करने के लिए एक अनूठा मंच उपलब्ध कराएगा. जिसमें शीर्ष सैन्य नेता, सरकारी अधिकारी और रक्षा उद्योग के कप्तान भाग ले रहे हैं

Post Top Ad