छूटे हुये व वंचित रह गये छात्र व छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षायें 16 फरवरी को - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 14, 2024

छूटे हुये व वंचित रह गये छात्र व छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षायें 16 फरवरी को


लखनऊ :( मानवी मीडिया)माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज द्वारा 25 जनवरी 2024 से 09 फरवरी 2024  के मध्य आयोजित की गयी वर्ष 2024 की इण्टरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाओं के छूटे हुये व वंचित रह गये छात्र व छात्राओं को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए उनकी प्रयोगात्मक परीक्षायें 16 फरवरी, 2024 को पुनः आयोजित करायी जायेंगी। यह प्रयोगात्मक परीक्षा मुख्य परीक्षा की भांति ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परिषद के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा नियुक्त परीक्षकों द्वारा सम्पादित करायी जायेंगी।

सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद दिव्य कांत शुक्ल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों की छूटी हुयी परीक्षा उनके ही विद्यालय में तथा एकल रूप से कहीं-कहीं छूटे हुये परीक्षार्थियों की परीक्षा जिला विद्यालय निरीक्षक व क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा जनपद मुख्यालय स्तर पर निर्धारित किये गये केन्द्र पर करायी जायेगी। इस सन्दर्भ में छूटे हुये छात्र व छात्रायें अपने पंजीकृत विद्यालय व जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर प्रयोगात्मक परीक्षाओं के सम्बन्ध में उनके अपने जनपद में निर्धारित किये गये केन्द्र व विद्यालय की सूचना प्राप्त कर  निर्धारित तिथि को परीक्षा में सम्मिलित हो जायें। इसके पश्चात प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु कोई अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।

Post Top Ad