अयोध्या में कल से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश नहीं - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 20, 2024

अयोध्या में कल से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश नहीं

 

अयोध्या (मानवी मीडिया)अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उद्घाटन को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं राम भक्तों से जुड़ी एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. जहां अयोध्या में कल से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश नहीं होगा. अयोध्या में केवल वही व्यक्ति प्रवेश हो सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा.बता दें कि बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा का उद्घाटन होना है. और पुरे अयोध्या को बेहद भव्य-दिव्य रुप से सजाया जा रहा है. ऐसे में आज राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर चल रही जोर-शोर से तैयारियों के बीच रामलला की पूर्ण तस्वीर भी सामने आई है. लेकिन अयोध्या में कल से बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. वहां काफी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ऐसे में कल से अयोध्या में केवल वही व्यक्ति प्रवेश हो सकेंगे जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा.

वहीं अयोध्या से हर पल राम मंदिर की नई-नई तस्वीरें सामने आ रही है. रहां राम मंदिर भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. और मंदिर के अन्दर और बाहर फूलों की सजावट की जा रही है. रंग बिरंगे फूलों से मंदिर को सजाया गया है. प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब अंतिम चरण में आ पहुंची है. अयोध्या में राम की पैड़ी की बात करें तो इस समय राम की पैड़ी बेहद खूबसूरत और रंग बिरंगी शाम का नजारा बन रहा है. वहां हजारों श्रद्धालु लेज़र शो देखने राम की पैड़ी पहुंच रहे है. आसमान को छूती हुई रंग बिरंगी लेजर किरणें, लेजर शो के साथ चल रहे प्रभु राम के भजन, इस तरह से राम की पैड़ी की शोभा लेजर शो बढ़ा रहा है.

Post Top Ad