मोहम्मद सिराज ने तोड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 3, 2024

मोहम्मद सिराज ने तोड़ी दक्षिण अफ्रीकी टीम की कमर


केपटाऊन : (मानवी मीडिया) टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी जोकि गलत फैसला साबित हुआ। टीम लंच सेशन खत्म होने तक भी टिक नहीं पाई। 11 खिलाड़ियों ने महज 23.2 ओवर बैटिंग की। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने धाकड़ गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 6 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले। पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम 55 रन पर आल आउट हो गई। 

ये भारत के खिलाफ टीम का सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 2015 में टीम नागपुर के मैदान पर 79 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने केपटाउन की तेज पिच को सबसे पहले पढ़ा और उनका पहला शिकार एडेन मार्करम रहे. उनकी आउट स्विंग पर मार्करम ने जायसवाल को स्लिप में कैच दिया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर को सिराज ने बोल्ड कर अपने इरादे जता दिए. टोनी डी जोर्जी को आउट कर उन्होंने तीसरी कामयाबी हासिल की. लेकिन अपने 8वें ओवर में इस तेज गेंदबाज ने पहले बेडिंघम और फिर यानसन को आउट कर साउथ अफ्रीकी टीम की कमर ही तोड़ दी.

Post Top Ad