अंतरिक्ष में खोज कर रही दूरबीन को दिखा स्‍नोमैन - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 24, 2024

अंतरिक्ष में खोज कर रही दूरबीन को दिखा स्‍नोमैन


(मानवी मीडिया) : 
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा  हमारे ब्रह्मांड की हैरान कर देने वाली तस्‍वीरें शेयर कर हैरत में डाल देती है. हाल ही में अंतरिक्ष में खोज कर रही दूरबीन को एक स्नोमैन दिखा है, जिसकी तस्वीर शेयर कर नासा ने लोगों को हैरान कर दिया. बताया जा रहा है कि, यह अद्भुत तस्वीर नासा के हबल टेलीस्कोप ने खींची है, जो कमाल की है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्‍टाग्राम पर इस तस्वीर को नासा ने अपने अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. नासा द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में स्‍नोमैन' जैसी आकृति नजर आ रही है. बताया जा रहा है 

यह ऑब्‍जेक्‍ट पृथ्‍वी से 6 हजार प्रकाश वर्ष दूर है. तस्वीर को देखने के बाद हर किसी के मन में बस यही सवाल आ रहा है कि, आखिर स्‍नोमैन जैसी दिखने वाली ये चीज है क्या. इस फोटो में आपको ऊपर की तरफ बाईं ओर तीन चमकीले, नीले-सफेद तारे, चमकती गैस और चमकीला लाल-भूरे, नारंगी और सफेद रंग, एक स्नोमैन की तरह नजर आ रहा होगा.


Post Top Ad