घंटाघर के सामने प्री-वेडिंग शूट कराने पर देने होंगे दो हजार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 4, 2024

घंटाघर के सामने प्री-वेडिंग शूट कराने पर देने होंगे दो हजार


लखनऊ : (मानवी मीडिया
हुसैनाबाद ट्रस्ट से जुड़े बड़ा इमामबाड़ा, रूमी दरवाजा, पिक्चर गैलरी, सतखंडा, तालाब, घंटाघर के बाहर अब प्री-वेडिंग शूट मुफ्त में नहीं हो सकेगी। इसके लिए ट्रस्ट को दो हजार रुपये देने होंगे। यही नहीं प्री-वेडिंग शूट के दौरान मर्यादित आचरण का पालन करना होगा। लखनऊ की ऐतिहासिक धरोहरें प्री-वेडिंग शूट कराने वालों को लुभाती हैं। 

देश से ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी लोग यहां आते हैं। हुसैनाबाद एवं संबद्ध ट्रस्ट के प्रभारी अधिकारी बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि फ्री की व्यवस्था में लोग वेडिंग शूट कराने के साथ ही अराजकता भी करते थे। अब प्री-वेडिंग शूट निशुल्क नहीं होगा। इसके लिए दो हजार रुपये देकर रसीद लेनी होगी। किसी भी इमारत में प्रवेश के लिए टिकट अलग से लेना होगा। वेडिंग शूट की रसीद केवल दो घंटे के लिए मान्य होगी।



Post Top Ad