गोविंद देव महाराज ने पीएम मोदी की छत्रपति शिवाजी महाराज से की तुलना - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Monday, January 22, 2024

गोविंद देव महाराज ने पीएम मोदी की छत्रपति शिवाजी महाराज से की तुलना


अयोध्या : (
मानवी मीडिया) 500 साल के बाद भगवान राम का वनवास समाप्त हो गया. श्रीराम टेंट से फिर एक बार अपने महल में लौट आए हैं. श्रीराम त्रेता युग में 14 वर्ष के लिए वनवास गए थे. वहीं कलयुग में लगभग 500 वर्षों तक वे बिना महल के रहे. 

ऐसे में वीएचपी, संघ और बीजेपी के 134 वर्षों के संघर्ष के बाद आखिरकार आज भव्य और दिव्य राम मंदिर का सपना पूरा हो गया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी 12 जनवरी से अनुष्ठान पर थे. प्राण प्रतिष्ठा के बाद स्वामी गोविंद देव गिरी जी महाराज के हाथों चरणामृत ग्रहण कर पीएम मोदी ने 11 दिनों का उपवास पूरा किया

प्राण प्रतिष्ठा के बाद संबोधन कार्यक्रम के दौरान गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा कि पीएम मोदी का तप छत्रपति शिवाजी महाराज के समान ही है. निर्मोही अखाड़े के संत गोविंद देव गिरि महाराज ने कहा रामलला की प्रतिष्ठा के बाद विश्व के अलौकिक होने का पर्व शुरू हो चुका है. 

उन्होंने कहा कि यह एक मंदिर में प्रतिष्ठा का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्समम्मान और स्वाभिमान से प्रतिष्ठित होने का पर्व है. इस दौरान उन्होंने कहा कि हर कालखंड में एक महान हस्ती का आगमन होता हैं. ऐसे में परिवर्तन की लाज रखने को पीएम नरेंद्र मोदी ने बड़ी भूमिका निभाई है.

Post Top Ad