कनाडा का भारत पर एक और आरोप, कहा- संघीय चुनावों में हस्तक्षेप किया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, January 25, 2024

कनाडा का भारत पर एक और आरोप, कहा- संघीय चुनावों में हस्तक्षेप किया


भारत : 
(मानवी मीडियाभारत और कनाडा के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कनाडा के फाॅरेन इंटरफेयरेंस कमीशन ने भारत पर वहां के चुनावों को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. ऐसे में वह इस मामले से जुड़ी जांच करना चाहता है. इसी कमीशन ने 2019 और 2021 में कनाडा संघीय चुनावों में चीन की भूमिका की जांच की थी. जांच आयोग ने कनाडा सरकार से भारत के कथित हस्तक्षेप से जुड़े सबूत मांगे हैं.बता दें कि भारत-कनाडा के संबंध इतिहास के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. पूरा विवाद पिछले साल वैंकूवर में सिख अलगाववादी हरदीप निज्जर की हत्या से जुड़ा है. कनाडा का आरोप है कि निज्जर की हत्या भारत ने करवाई है. हालांकि भारत ने कहा कि कनाडा ने इस मामले में अभी तक कोई भी सबूत उपलब्ध नहीं करवाए हैं. विवाद बढ़ने के बाद भारत ने 41 कनाडाई राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया था.


Post Top Ad