बड़ी खुशखबरी, राम मंदिर गर्भगृह में लगा सोने का दरवाजा, 3 दिन में लगेंगे सोने के 13 और दरवाजे - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, January 9, 2024

बड़ी खुशखबरी, राम मंदिर गर्भगृह में लगा सोने का दरवाजा, 3 दिन में लगेंगे सोने के 13 और दरवाजे

 


अयोध्या (मानवी मीडिया): श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पहले रामलला के भक्तों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। राम लला के गर्भगृह का मुख्य द्वार सोने से बनाया गया है। इसे मंगलवार को मंदिर के मुख्य द्वार के तौर पर स्थापित कर दिया गया है। इस दरवाजे की कीमत करोड़ों रुपये की बताई जा रही है। साथ ही जानकारी मिल रही है कि ऐसे करीब 13 सोने के दरवाजे अभी मंदिर परिसर में लगाए जाने बाकी हैं।

गर्भगृह के मुख्य द्वारों की पूजा हो गई है, तो वहीं गर्भगृह के दोनों ओर लगने वाले दरवाजों पर काम जारी है। मंदिर निर्माण स्थल के पास बने कार्यशाला में इन दरवाजों को देखा जा सकता है। दरवाज़ों पर हाथी, कमल दल, झरोखे जैसे डिजाइन इसको भव्यता प्रदान कर रहे हैं।

हैदराबाद की 100 साल पुरानी कंपनी अनुराधा टिंबर राम मंदिर के लकड़ी के दरवाजों को तैयार कर रही है। मगर, खास बात ये है कि ये दरवाजे अयोध्या में अस्थाई वर्कशॉप में बनाकर तैयार किए जा रहे हैं। दरवाजों पर नागर शैली के निर्माण की झलक साफ दिख रही है। इन दरवाजों पर वैभव प्रतीक गज (हाथी), खूबसूरत विष्णु कमल, स्वागत की प्रणाम मुद्रा में देवी चित्र अंकित हैं।

Post Top Ad