रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को किन किन राज्यों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 19, 2024

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को किन किन राज्यों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जानें

 



लखनऊ (मानवी मीडिया): अयोध्या राम मंद‍िर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में धूम मची हुई है। 22 जनवरी के पावन दिन को और खास बनाने के लिए कई राज्यों ने छुट्टी का ऐलान किया है। ताकि सभी लोग घर बैठे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान आराम से देख सकें। राज्य के साथ-साथ केंद्र सरकार के भी सभी कार्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए बंद रहेंगे। वहीं बैंकों में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आइए जानते हैं कि देश के किन-किन राज्यों में कहां-कहां रहेगी छुट्टी

पंजाब यूनिवर्सिटी ने कॉलेजों में घोषित की छुट्टी

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से ये आदेश जारी किया गया है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर डीयू में 22 जनवरी को 2.30 बजे अवकाश रहेगा। जामिया भी 2.30 बजे तक बंद रहेगा।

उत्तर प्रदेश में सबसे पहले छुट्टी का ऐलान

यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सबसे पहले छुट्टी का ऐलान किया गया था। योगी सरकार ने ऐलान किया है कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को राज्य के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इसके साथ ही इस दिन पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी।

मध्य प्रदेश में आधे दिन का अवकाश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर मध्य प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश घोषित किया है। मोहन सरकार ने गुरुवार देर रात यह आदेश जारी किया। अवकाश दोपहर ढाई बजे तक रहेगा। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी।

छत्तीसगढ़ में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। इस दिन पूरे राज्य में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

हरियाणा में स्कूलों की छुट्टी

हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने 22 जनवरी को राज्य के स्कूल-कॉलेजों में अवकाश का ऐलान किया है। इस दिन पूरे हरियाणा में शराब बेचने पर भी रोक लगाई गई है।

राजस्थान में आधे दिन की छुट्टी

राजस्‍थान की सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया है। सरकार की ओर से कहा गया है कि अयोध्‍या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को सभी सरकारी दफ्तर दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे। इस दौरान राज्य कर्मचारी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को घर में परिवार के साथ बैठकर देखेंगे। इस दिन राज्य में शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

गोवा में भी छुट्टी

गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने अयोध्‍या में राम मंदिर के उद्घाटन के दिन 22 जनवरी को अवकाश की घोषणा की है। इस दिन पूरे गोवा में सरकारी कार्यालयों और स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है।

असम में आधे दिन की छुट्टी

असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने भी 22 जनवरी को राज्य में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

ओडिशा में आधे दिन का अवकाश

ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने भी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है।

उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार भी कर सकती है छुट्टी

राम मंदिर उद्घाटन समारोह को लेकर 22 जनवरी को उत्तराखंड और महाराष्ट्र सरकार भी अवकाश की घोषणा कर सकती हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Post Top Ad