पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Saturday, January 13, 2024

पीसीएस-2024 की प्रारंभिक परीक्षा 17 मार्च को


प्रयागराज : (मानवी मीडिया
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस)-2024 की प्रारंभिक परीक्षा इस वर्ष 17 मार्च को और मुख्य परीक्षा सात जुलाई से आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार को वर्ष 2024 के लिए भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया।

आयोग की ओर से जारी कैलेंडर में 16 परीक्षाएं शामिल की गईं। कैलेंडर संकेत दे रहा है कि आयोग एक साल में दो पीसीएस परीक्षाओं का चयन परिणाम जारी करने की तैयारी में है। पीसीएस-2024 के तहत 220 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी एक जनवरी से शुरू हो चुकी है। आयोग ने लक्ष्य निर्धारित किया था कि पीसीएस-2023 का अंतिम चयन परिणाम प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर देगा।

पीसीएस-2023 की इंटरव्यू प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी हो गई और आयोग अब अपना लक्ष्य पूरा करने की ओर है। अगर इसी तरह पीसीएस-2024 का चयन परिणाम भी प्रारंभिक परीक्षा के आयोजन की तिथि से नौ माह के भीतर जारी कर दिया जाता है तो पीसीएस-2024 का परिणाम भी इसी वर्ष जारी हो जाएगा, जो आयोग के लिए नया रिकॉर्ड होगा।

Post Top Ad