महंगाई का बोझ, अब इतने रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 1, 2023

महंगाई का बोझ, अब इतने रुपये बढ़े LPG सिलेंडर के दाम



नई दिल्ली (मानवी मीडिया): देश भर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को रिवाइज किया जाता है। इसी कड़ी में आम आदमी पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है। देश भर में कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 21 रुपये की बढ़त हुई है। वहीं, घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं। राजधानी दिल्ली में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये का मिलेगा।

पिछले महीने कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़त की थी। इस बढ़त के बाद रेस्टोरेंट मालिकों के साथ मिठाई बेकर्स को बड़ा झटका लगा है। आइए, जानते हैं कि देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?

राजधानी दिल्ली में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है. नवंबर में इनकी कीमत 1775.50 रुपये था। कोलकाता में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये है। पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी। मुंबई में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये था। चेन्नई में कामर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी।

Post Top Ad