गाजा : (मानवी मीडिया) इजरायल-हमास के बीच युद्ध जारी है. इसी बीच ईरान को बड़ा झटका लगा है. इजरायली सेना ने ईरान के टॉप मिलिट्री कमांडर को एयर स्ट्राइक में ढेर कर दिया है. एयर स्ट्राइक को सीरिया के दमिश्क में अंजाम दिया गया है. जहां पर हमले में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर सैयद रजा मौसवी की मौत हो गई.
यरूसलम पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क के ग्रामीण इलाके सेट जैनब में विस्फोटों की आवाज सुनी गई. इसके बाद दमिश्क अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास धुएं के बादल दिखाई दिए. वहीं कहा जा रहा है कि सैयद रजा मौसवी की मौत से इरान को बड़ा झटका लगा है. मौसवी सीरिया और लेबनान में ऑपरेशन को अंजाम दे रहा था. ऐसे में अब ईरान का मिशन इन इलाकों में कमजोर पड़ सकता है.
इजरायल की ओर से की गई इस एयर स्ट्राइक के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि ईरान समर्थित संगठन हिज्बुल्लाह या फिर हूती विद्रोही इजरायल से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं. ईरान का समर्थन करने वाले ये आतंकी संगठन बीते कुछ समय से समुद्री जहाजों को निशाना बना रहे हैं. जिनका संबंध किसी भी तरह से इजरायल के साथ हो. हाल ही में भारतीय तट से 200 समुद्री मील दूर एक जहाज पर ड्रोन से हमला किया गया था. जिसका आरोप भी ईरान समर्थित संगठनों पर लगा है.