लखनऊ (मानवी मीडिया) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग का रजत जयन्ती स्थापना समारोह 02 दिसम्बर 2023 को मनाया जायेगा, यह विभाग 1998 में जनरल सर्जरी से अलग हुआ था।
विभाग में एम०सी०एच० कोर्स का आरम्भ 2004 में हुआ था। अब तक विभाग से 34 छात्र एम०सी०एच० का कोर्स कर चुके है और समारोह में विभाग के सभी पूर्व विद्यार्थी भी सम्मिलित होंगे। विभागाध्यक्ष डा० जिलेदार रावत ने बताया कि यहाँ के सभी पूर्व विद्यार्थी पूरे भारत में विभाग का नाम ऊँचा कर रहे हैं।
इस उपलक्ष्य में एक सतत चिकित्सा शिक्षा का कार्यकम (CME) का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें बेंगलुरू के प्रसिद्व पीडियाट्रिक सर्जन डा० एस. रमेश वाखलू टण्डन व्याख्यान देंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो० सोनिया नित्यानंद करेंगी। सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यकम (CME) के अतिरिक्त एक वर्कशाप का भी आयोजन होगा। इसमे हाइड्रोकिफैलस बीमारी जिसमे बच्चों के सिर में पानी भर जाता है का आपरेशन दूरबीन विधि द्वारा किया जायेगा। वर्कशाप में न्यूरोसर्जरी विभाग के डा० सोमिल जयसवाल और डा० अवधेश कुमार जयसवाल के अतिरिक्त बी०एच०यू० के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के डा० वैभव पान्डेय दूरबीन विधि का प्रदर्शन करेंगे, कार्यक्रम में लखनऊ के सभी पीडियाट्रिक सर्जन भी जुटेंगे।
सतत् चिकित्सा शिक्षा कार्यकम (CME) में विभाग के पूर्व छात्र भी भाग लेगे और बच्चों में दूरबीन विधि के विषय में अपने अनुभव साझा करेंगे। इससे बड़ो की भाँति बच्चों में भी दूरबीन विधि के उपयोग को बढ़ाने में सहयोग मिलेगा। यह कार्यकम दिनांक 02.12.2023 को प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे के०जी०एम०यू० के ब्राउन हाल एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक में सम्पन्न होगा।
डा० रावत ने विश्वास जताया है कि सभी के सहयोग से बच्चों के इलाज की विधाओं का बेहतर प्रचार और प्रसार होगा और हम अपने बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य की ओर अग्रसर होंगे।