50 हजार का इनामी UPSTF के लगा हाथ - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Thursday, November 16, 2023

50 हजार का इनामी UPSTF के लगा हाथ


लखनऊ (मानवी मीडिया) थाना हलैना जनपद भरतपुर राजस्थान राज्य से हत्या के अभियोग में वांछित रू0-50,000 का पुरस्कार ़घोषित अपराधी कृष्णा उर्फ करतार सिंह उर्फ कृष्ण अवतार सिंह कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार।

                       दिनांकः 15-11-2023 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 थाना हलैना जनपद भरतपुर राजस्थान राज्य से हत्या के अभियोग में वांछित रू0 50,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी कृष्णा उर्फ करतार सिंह उर्फ कृष्ण अवतार सिंह को थाना सदर बाजार, कमिश्नरेट आगरा से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः

कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार पुत्र हीरो सिंह उर्फ हरी सिंह निवासी हथैनी, थाना चिकसाना, जिला भरतपुर, राजस्थान

बरामदगीः

1. एक अदद तमंचा 315 बोर 

2. दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर 

3. एक टाटा सफारी क्रीम कलर की गाड़ी फर्जी नम्बर प्लेट नम्बर आरजे-11-केवी-4528 

4. दो अदद आधार कार्ड एक नाम व नम्बर के, जिस पर अलग-अलग पते अंकित हैं। 

5. एक अदद पैन कार्ड 

6. दो अदद मोबाइल फोन

7. रू0 650/- नगद 

गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः

दिनांकः 15-11-2023, स्थान विनायक गार्डन के गेट के सामने गढ़ी ठाकुर दास रोड, थाना क्षेत्र सदर बाजार, आगरा। समय करीब 20.30 बजे

एसटीएफ उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से राजस्थान राज्य व उत्तर प्रदेश के जनपदों में वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिये जाने की सूचनायें प्राप्त हो रही ंथी। इस सम्बन्ध मे ंएस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुपालन में राकेश, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, आगरा के पर्यवेक्षण व उदय प्रताप सिंह, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एसटीएफ फील्ड इकाई, आगरा द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि भरतपुर जिले के थाना हलैना से अ0स0-218/23 धारा 147/148/149/307/302/120बी भांदवि0 में रू0 50,000 का पुरस्कार घोषित अपराधी कृष्णा उर्फ करतार सिंह उर्फ कृष्णअवतार सिंह जनपद आगरा के विनायक गार्डन थाना सदर क्षेत्र में मौजूद है, जो थोड़ी देर में अपनी सफारी गाड़ी, जिस पर फर्जी नम्बर पड़ा है, से कही जाने की फिराक में है। इस सूचना को विकसित करते हुए निरीक्षक यतीन्द्र शर्मा मय हे0का0 दिनेष गौतम, हे0का0 बृजराज, हे0का0 कृष्णवीर, हे0का0 प्रदीप, हे0का0 अंकित गुप्ता व कानि0 प्रदीप चौधरी हे0का0प्रो0 कमाण्डो लाल सिंह एसटीएफ आगरा की टीम व राजस्थान राज्य के जनपद भरतपुर की पुलिस टीम, जो आगरा मे पहले से ही मौजूद थी, को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुॅचकर अभियुक्त कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार को आवश्यक बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे उपरोक्त बरामदगी हुई।

  गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि साल 2016 में उसके दोस्त राजू का झगडा कपिल नाम के लडके से हुआ था उसने मारपीट की रिपोर्ट मथुरा गेट भरतपुर राज0 में कराई जिसका हमारा बाद मे राजीनामा हो गया। साल 2017 योगी सरंपच सेनावली थाना उधोगनगर भरतपुर राजस्थान, जो उसकी ननसार भी है, इनके ही जमीनी विवाद में झगडा हो गया था, जिसमे थाना डींग गेट मे 307 का मुकदमा लिखा गया था, जिसमे 20 दिन बाद जमानत हो गयी थी। फिर 2019 में षिवम कुन्तल नि0 अजान कुम्हेर भरतपुर राज0 से झगडे में अजान की माँ को गोली गलती से लग गयाी थी तो अजान कुम्हेर ने उसके व षेखर के नाम थाना मथुरा गेट भरतपुर राज0 मे 307 भादवि का मुकदमा लिखाया था। इस अभियोग के पंजीकृत होने पर वह गिरफ्तारी से डर से फरार हो गया। इसी बीच 2020 मे षिवम कुन्तल नि0 अजान कुम्हेर से उसका दोबारा झगडा हो गया, जिसमे मुकुल लवानिया नाम के आदमी को मेरे गांव के भतीजे अभिषेक पुत्र समुन्द्र सिंह नि0 ग्राम हथेनी थाना चिकसाना भरतपुर राज0 के द्वारा गोली चला दी थी, जिसमें मुकुट लवानिया की मौत हो गयी थी जिसका मुकदमा भरतपुर गेट में लिखा गया था। इस अभियोग में दूसरी बार जेल गया फिर 2022 में जमानत पर आ गया। दिनांक 12-07-2023 को अमोली टोल प्लाजा थाना हलैना पर पुलिस अभिरक्षा में कुलदीप उर्फ कुमरदीप जगीना पुत्र कुमरदीप सिंह नि0 जगीना, थाना उधोग नगर, भरतपुर, राज0 की गैंगवार में हत्या कर दी गई थी, जिसमें मैंने हत्या करने वाले अपराधियो को असलहा उपलब्ध कराया था, जिसका मुकदमा थाना हलैना भरतपुर राज0 लिखा गया, जिसमें मंे फरार हूँ।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना सदर बाजार, कमिष्नरेट आगरा पर मु0अ0सं0 598/2023  धारा 420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराकर दाखिल किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

अभियुक्त कृष्णा उर्फ करतार उर्फ कृष्ण अवतार का ज्ञात आपराधिक इतिहास

क्र0

सं0 मु0अ0सं0 धारा थाना जनपद

1 83/2016 323/327/34 भदवि मथुरा गेट भरतपुर राज0

2 294/2016 392 भदवि उधोगनगर भरतपुर राज0

3 580/2016 332/353/307/394/34 भदवि व 3/25 आर्म्स एक्ट डीग भरतपुर राज0

4 861/2019 143/307 भदवि मथुरा गेट भरतपुर राज0

5 145/2020 302 भदवि व 03/25 आर्म्स एक्ट मथुरा गेट भरतपुर राज0

6 396/2019 323/341/34 भदवि मथुरा गेट भरतपुर राज0

7 218/2023 147/148/149/332/353/307/ 302/120बी  भदावि0 3/25 आर्म्स एक्ट हलैना भरतपुर राज0

08 598/2023 3/25 आर्म्स एक्ट व  420 भादवि सदर बाजार आगरा

Post Top Ad