नेशनल हाईवे पर 45 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने के निर्देश - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, November 22, 2023

नेशनल हाईवे पर 45 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने के निर्देश

 


लखनऊ (मानवी मीडिया)  मण्डलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में बटलर पैलेस स्थित झील के सौन्दर्यीकरण के कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक की गई। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि झील के किनारें बने अनाधिकृत रूप से मकानों में रह रहे लोगों को पारा में निःशुल्क आवास उपलब्ध कराये जायेगें। इसके संबंध में मण्डलायुक्त ने उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण को निर्देशित किया कि झील के किनारे रह रहे लोगों का सर्वे कराते हुए उनकी लिस्ट तैयार की गई है उसमें कहीं से हिलाहवाली न होने पाये तथा वहां रह रहे जरूरतमंदों को नियमानुसार सरकार की मंशानुरूप डूडा विभाग द्वारा लोगों को आसरा आवास योजना में शिफ्ट कराया जाये। मण्डलायुक्त ने झील के सौंदर्यीकरण के संबंध में झील के चारों तरफ पैदल पथ मार्ग, फर्नीचर/बेंच घाट एवं टापू का निर्माण कराये जा रहे कार्यो के प्रगति की समीक्षा की।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने शहीदपथ के सौन्दर्यीकरण व सुरक्षा की दृष्टि से 45 सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये जाने हेतु नेशनल हाईवे के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिये कि कानपुर रोड़ से सी0सी0एस0 एयरपोर्ट, रमाबाई अम्बेडकर मैदान, उतरेठिया, सेक्टर 18, अवध शिल्पग्राम, सुल्तानपुर रोड़, शिप्रा घाट, हुसेड़िया, अयोध्या रोड़, आई0जी0पी0, इकाना स्टेडियम सहित स्थानों पर कैमरा लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह कार्य सुरक्षा, गाड़ियों की मॉनेटिरिंग आसानी से किया जा सकेगा। उन्होंने यह भी कहा कि आई0टी0एम0एस0 परियोजना से इंटीग्रेटेड करते हुये कार्य किया जाये। उन्होने शहीदपथ पर वृक्षों के टहनियों की कटिंग व पौध लगाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये।


Post Top Ad