# 1100 रुपये पहुंचा लखनऊ से कानपुर का थर्ड एसी का किराया - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Sunday, November 19, 2023

# 1100 रुपये पहुंचा लखनऊ से कानपुर का थर्ड एसी का किराया


लखनऊ : (मानवी मीडिया)
 महज 90 किमी. हो, पर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का यहां का किराया आसमान छू रहा है। कानपुर ही क्यों, हरदोई, प्रतापगढ़ जैसे कम दूरी वाले स्टेशनों का भी किराया सुनकर यात्रियों की सांसें फूल रही हैं। थर्ड व सेकंड एसी के किराये पर नजर दौड़ाएं तो लखनऊ से कानपुर का किराया 1100 रुपये, प्रतापगढ़ का 1490 व हरदोई का 1050 रुपये तक पहुंच गया है।

ऐसे में रेलवे बोर्ड की मंशा, नीतियों व दावों पर सवाल उठना लाजिमी है। त्योहार पर ट्रेनों में खासी मारामारी रहती है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के नाम पर रेलवे प्रशासन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाता है, जिनका किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है। पर, यह बढ़कर इतना हो जाता है, जिससे आम यात्रियों का सफर मुहाल हो जाता है। 

लखनऊ से कानपुर जाने के लिए बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल (02563) की थर्ड एसी में शनिवार को 370 सीटें खाली थीं, यात्रियों ने 1050 रुपये में टिकट बुक करवाए। इस ट्रेन का स्लीपर का किराया 385 रुपये था। यही नहीं डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल (02569) में कानपुर के लिए स्लीपर का किराया शनिवार को 415 रुपये पहुंच गया। थर्ड एसी में 169 सीटें खाली थीं, जिनकी बुकिंग 1100 रुपये में हुई।


Post Top Ad