नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 6, 2023

नगर में गृहकर के बकाएदारों के विरुद्ध जोनवार चला कुर्की अभियान


लखनऊ (मानवी मीडिया) नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देशों के क्रम में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी  अम्बी बिष्ट के नेतृत्व में नगर में गृहकर का भुगतान नही करने वाले बड़े/छोटे गृहकर के बकायेदारों के विरुद्ध कुर्की/सीजर की कार्यवाही हेतु निरन्तर जोनवार अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही गृहकर का भुगतान करवाने एवं आम जनमानस को सहूलियत प्रदान करने हेतु जोनवार कैम्प भी लगाये जा रहे है, जिस क्रम में आज जोनवार वृहद रूप से अभियान चलाकर गृहकर बकाया जमा एवं कुर्की/सीजर तथा अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही की गई, जिसका ब्यौरा निम्न हैः-

जोन-1 

सरोजनी नायडू मार्ग प्रतिभा सिनेमा से सदर घोड़ा अस्पताल ओवर ब्रिज तक एवं नावेल्टी चौराहे से कैंपर रोड होते हुये बाल्मीकि मार्ग से जय भारत सिनेमा तक अतिक्रमण अभियान चलाया गया जिसमें 7 ठेले, 3 काउन्टर 17 स्थानों से नाली पर किये गये अस्थाई अतिक्रमण एवं 09 चार पहिया व 13 दो पहिया वाहनों को रोड से हटाया गया। 45 फोल्डिंग चारपाई, दो ट्रक सामान जब्त किया गया। 

जोन-2 

वार्ड तिलक नगर कुण्डरी रकाबगंज के अन्तर्गत वसूली एवं कर निर्धारण हेतु कैम्प लगाया गया. वसूली कैम्प में धनराशि रू 108703 जमा कराई गयी।

वार्ड राजाजीपुरम में स्थित एम०आई०एस० चौराहे के आस-पास किये गये अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान मुख्य मार्ग से 40 से अवैध अतिक्रमण हटायें गये।

जोन-3

वार्ड फैजुल्लागंज तृतीय के शालीमार कोर्टयार्ड अपार्टमेण्ट में कर वसूली कैम्प लगाया गया जहाँ रू० 85000 जमा कराया गया। साथ ही वार्ड महाकवि जयशंकर प्रसाद में कुर्की/सीलिंग की कार्यवाही का विवरण निम्नवत है-

1- भ.सं. इडी-202 से०-क्यू अलीगंज (श्री जयनारायण) पर बकाया गृहकर रु. 128917 होने व मौके पर भुगतान न करने पर सील करने की कार्यवाही की गयी। 

2- भ.सं. बी1/067 सेक्टर- अलीगंज (श्री विशाल अग्रवाल) पर बकाया गृहकर रु. 284466 होने पर मौके पर आपत्ति प्रस्तुत करते हुए रु. 127368 जमा किया गया। 

3- भ.सं. सी-50 से.-सी अलीगंज (श्री सतीश नारायण अग्रवाल)पर बकाया रु. 10,11,240 होने तथा मौके पर भुगतान न करने पर भवन को सील किया गया। 

उक्त के अतिरिक्त वार्ड फैजुल्लागंज स्थित प्रियदर्शनी कालोनी में सोपान इन्क्लेव के सामने कबाडमण्डी में अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही के दौरान व्यापार मण्डल के सदस्यों द्वारा विरोध किये जाने पर अतिक्रमण हटाने हेतु 02 दिवस का समय दिया गया। साथ अन्ना मार्केट के आगे मुख्य मार्ग पर लोहे का पोल लगाकर सक्सेस मंत्रा नाम की कोचिंग का बोर्ड लगाकर किये गये अतिक्रमण हटाया गया।

जोन-4

राजीव गांधी प्रथम वार्ड में कुर्की की कार्यवाही का अभियान चलाया गया, जिसका विवरण निम्नवत् है-

1- भ.सं. 3/285 विवेक खण्ड गोमतीनगर पर बकाया धनराशि रु. 63173 को सीलिंग कार्यवाही के दौरान पूर्ण रूप से जमा किया गया।

2- भ.सं. 4/163 विवेक खण्ड गोमतीनगर पर बकाया धनराशि रु. 163147 को सीलिंग कार्यवाही के दौरान रु 100000 (आशिक रूप) जमा किया गया।

3- भ.सं. 3/187 एफ०एफ० विवेक खण्ड, गोमतीनगर पर बकाया धनराशि रु. 142587 के सापेक्ष मौके पर भुगतान प्राप्त न होने पर भवन सील किया गया। 

4- भ.सं. 3/119 सी०सी० विवेक खण्ड, गोमतीनगर पर बकाया रु. 174964 होने पर सीलिंग कार्यवाही के दौरान आपत्ति प्राप्त हुई जिसका निस्तारण कराकर बकाया गृहकर जमा कराया जायेगा।

अभियान में उपरोक्त भवनों से कुल 1,61,683/- नगर निगम कोष जोन-4 में जमा कराया गया।

इसके अतिरिक्त तखवा चौराहा से रेल विहार तिराहा व उसके आस पास अतिक्रमण अभियान चलाया गया। अभियान में 1 बड़ सिलेन्डर, 1 छोटा सिलेन्डर, 1 टूटा ठेला, 2 लोहे के काउण्टर, 1 गुमटी, 2 बड़ी मेज लोहे की, 4 बेंच लोहे की 1 आईस बाक्स व अन्य समान को जब्त किया गया।

जोन-5

वार्ड- चित्रगुप्त नगर में गृहकर का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कुकी/सीजर की कार्यवाही की गई, जिसमें भवन संख्या- एएनआर/227 स्थित आशुतोष नगर (श्री लेखराज) रू० 120681 बकाया, 555ग/ए-003 स्थित जाफर खेडा (श्रीमती तारावती) रू 124201 बकाया, 145 स्थित इन्द्रपुरी (श्री चन्द्रप्रकाश) रू० 270064 बकाया 560/056 स्थित कृष्णानगर (श्री श्याम गुप्ता) रू. 65685 बकाया 560/105 /8 स्थित कृष्णानगर (श्री नवीन कृपलानी) रू 80231 बकाया 560ग/ए-051 स्थित जाफर खेडा (श्री जसपाल सिंह) रू 114389 बकाया को सील किया गया। सील किये गये भवनों के सापेक्ष लगभग रू 130000 का भुगतान नगर निगम कोष में जमा कराया गया।

उपरोक्त के अतिरिक्त चन्दर नगर गेट आलमबाग से पूरन नगर ढाल तक सड़क की दोनो पटरियों एवं दरोगा खेडा से नादरगंज तिराहे तक अस्थायी प्रकार के अवैध अतिक्रमण ठेला, ठेलिया, खुमचा, पोस्टर, बैनर इत्यादि को अभियान चलाकर हटा दिया गया है।

जोन-6

वार्ड भवानीगंज में बड़े बकायेदारो के विरूद्ध कुर्की/सीलिंग की कार्यवाही करते हुये भवन सख्या-292/017ए, श्री मो० युसुफ पर बकाया रू 72,981 भवन संख्या 292/204 श्री रियासत अली खान पर बकाया रू0 55,858 होने तथा मौके पर भुगतान न होने के कारण भवन को सील करते हुये एक सप्ताह का सयम दिया गया एवं आंशिक भुगतान के रूप में गृहकर रू 85,750 वसूल किया गया।

इसके अतिरिक्त वार्ड मल्लाहीटोला प्रथम में श्री कल्लू कबाड़ी द्वारा अवैध रूप से सड़क पर सामान फैला कर अतिक्रमण किया गया था जिसको हटाया गया। इसके अतिरिक्त दुबग्गा बाईपास से रोड पर लोहे की गुमटी रखी हुये थी उसको हटवाया गया। इसके पश्चात् पुल के बगल में रोड पर कुछ व्यक्तियों द्वारा अवैध से होटल आदि का संचालन किया गया था, जिसको हटवाते हुये सचेत किया गया कि पुनः अतिक्रमण न होने पाये।

जोन-8

हिन्द नगर वार्ड के अन्तर्गत भवन संख्याः ए-034/1 सेक्टर-ए पर गृहकर बकाया होने पर कुर्की कार्यवाही के दौरान पूर्ण भुगतान रूपया 1,25,120, बी-58/1 सेक्टर-बी पर गृहकर बकाया होने पर कुर्की कार्यवाही के दौरान पूर्ण भुगतान रूपया 92,974, के०बी०सी०-026 सेक्टर-बी पर गृहकर बकाया होने पर कुर्की कार्यवाही के दौरान पूर्ण भुगतान रूपया-98,071, 562/061-सी (एस.एन3,4) रामगढ़ कालोनी पर गृहकर बकाया होने पर कुर्की कार्यवाही के दौरान पूर्ण भुगतान रूपया 60,658 गृहकर का भुगतान नगर निगम कोष में कराया गया। 

वृन्दावन सेक्टर-16.17. वृन्दावन गेट से लेकर पी०जी०आई० गेट तक किये गये अवैध कब्जे फल के ठेले व खुमचे द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमण हटवाने के साथ 04 कुर्सी, 01 मेंज, 02 गुमटी, 02 स्टूल, 05 त्रिपाल, 03 पानी की पेटी, 01 ठेला, 06 कैरेट, 02 प्लास्टिक की टंकी, 01 सैलेण्डर सामान जब्त किया गया।

Post Top Ad