लखनऊ थाना पीजीआई की पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - मानवी मीडिया

निष्पक्ष एवं निर्भीक

.

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 6, 2023

लखनऊ थाना पीजीआई की पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार


लखनऊ (मानवी मीडिया) क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी व थाना पीजीआई की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 शातिर वांछित लुटेरे गिरफ्तार, 04 अदद पीली धातु के टुकड़े, कागजात, 01 अदद मोटर साइकिल व नगद 6990/- रुपये बरामद ।

दिनांक- 06.10.2023

कार्यवाही : एस0बी0 शिरडकर , पुलिस आयुक्त लखनऊ, ह्रदेश कुमार पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सै0 अली अब्बास अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी के निर्देशन में एवं अभिनव सहायक पुलिस आयुक्त कैन्ट के कुशल पर्यवेक्षण में नि0 अमित कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना-पीजीआई के नेतृत्व में आज दिनांक 06.10.20.23 को उ0नि0 विकास कुमार तिवारी, उ0नि0 अनुज प्रताप सिंह, हे0का0 रामू, का) अंकुर चौधरी, का0 रविन्द्र कुमार व पालीगन 153 के कर्मचारीगण हे का() मुत्युंजय सिंह व क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी महोदय हे0का0 मनोज सिंह, हे का परशुराम राय मय हमराहियान देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम चेकिंग सन्दिग्ध व्यक्ति वाहन क्षेत्र में मामूर चिरैयाबाग बस अड्डे के पास आया जहाँ पर बैरियर लगाकर बिना नम्बर प्लेट की गाडियो व सन्दिग्ध व्यक्तियो की चेकिगं की जाने लगी मौके पर चेकिग के दौरान ही मुखबिर खास द्वारा जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले जो एजियाबोटनिका अपार्टमेन्ट के पास महिला से चैन लूट करने वाले अभियुक्तों से मिलते जुलते लोग बरौली नहर पर कही जाने की फिराक मे खड़े है इस सूचना पर हम पुलिस वालों द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुचकर खड़े तीनो व्यक्तियो को एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया गया पकड़ गये व्यक्तियों से नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम दिनेश कुमार मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी मोहल्ला सिध्देश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 32 वर्ष बताया तथा दूसरे ने अपना नाम सुफियान पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 32 वर्ष व तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम जयस रस्तोगी उर्फ दीपचन्द सोनी पुत्र स्व0 अवधेश कुमार निवासी रामबिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ बताये। जिनको गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-218-2023 धारा-392 भादवि मु0अ0सं0- 488/2023 धारा-392 भादवि, मु0अ0सं0-597/2023 धारा-392 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1- दिनेश कुमार मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी मोहल्ला सिध्देश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 32 वर्ष बताया, 2- सुफियान पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 32 वर्ष, 3- जयस रस्तोगी उर्फ दीपचन्द सोनी पुत्र स्व0 अवधेश कुमार निवासी रामबिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियांव लखनऊ उम्र-35 वर्ष को गिरफ्तार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणो द्वारा लखनऊ के विभिन्न थानों में आम जनता से चैन छीनना व उसे बेचकर अपना खर्चा वहन करना ।

अभियुक्तों का विवरण नाम पता-

1- दिनेश कुमार मोदी पुत्र भाविन मोदी निवासी मोहल्ला सिध्देश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 32 वर्ष

2-सुफियान पुत्र इस्माइल निवासी मोहल्ला सिद्धेश्वर नगर थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र करीब 32 वर्ष । 3- जयस रस्तोगी उर्फ दीपचन्द सोनी पुत्र स्व0 अवधेश कुमार निवासी रामबिहार कालोनी फैजुल्लागंज थाना मडियांव

लखनऊ उम्र 35 वर्ष ।

[06/10, 10:16 pm] shailesh pratap Singh: अनावरित मुकदमे:-

1-मु0अ0सं0-218-2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

2- मु0अ0सं0-488 / 2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

3- मु0अ0सं0-597/2023 धारा-392 /411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

4-मु0अ0सं0-414 / 2023 धारा-392/411 भादवि थाना आशियाना लखनऊ 5- मु0अ0सं0-243/2023 धारा-392/411 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

अभियुक्त दिनेश कुमार मोदी का आपराधिक इतिहास- 1-मु0अ0सं0-221/2013 धारा-393 भादवि थाना गुडम्बा लखनऊ

2- मु0अ0सं0-78/2015 धारा-392/411 भादवि थाना कैण्ट लखनऊ

3- मु0अ0सं0-143/2015 धारा-2/3 गैगेस्टर एक्ट थाना कैण्ट लखनऊ

4- मु0अ0सं0-304/2016 धारा-392/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ 5- मु0अ0सं0-320/2016 धारा-392/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ

6- मु0अ0सं0-328/2016 धारा-392/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ 7- मु0अ0सं0-519/2016 धारा-392/411 भादवि थाना मडियांव लखनऊ

8- मु0अ0सं0-58/2017 धारा 2/3 गैगेस्टर एक्ट भादवि थाना अलीगंज लखनऊ

9- मु0अ0सं0-654 / 2017 धारा 393 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ

10- मु0अ0सं0-363 / 2019 धारा-323/352/392/411 भादवि थाना अलीगंज लखनऊ

12- मु0अ0सं0-1030/2019 धारा-392/411 भादवि थाना मडियांव लखनऊ 13- मु0अ0सं0-243/2020 धारा-2/3 गैगेस्टर एक्ट भादवि थाना मडियांव लखनऊ

14-मु0अ0सं0-218-2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

15-मु0अ0सं0-488/2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

16-मु0अ0सं0-597/2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ 17- मु0अ0सं0-414/2023 धारा-392/411 भादवि थाना आशियाना लखनऊ

18-मु0अ0सं0-243/2023 धारा-392/411 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ

अभियुक्त सुफियान का आपराधिक इतिहास-

1- मु0अ0सं0-218-2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

2- मु0अ0सं0-488/2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ। 3- मु0अ0सं0-597/2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ

4- मु0अ0सं0-414/2023 धारा-392/411 भादवि थाना आशियाना लखनऊ।

5- मु0अ0सं0-243/2023 धारा-392 /411 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ। अभियुक्त जयस रस्तोगी उर्फ दीपचन्द सोनी का आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0-218-2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ। 2-मु0अ0सं0-488/2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ।

3- मु0अ0सं0-597/ 2023 धारा-392/411 भादवि थाना पीजीआई लखनऊ। 4- मु0अ0सं0-414/2023 धारा-392/411 भादवि थाना आशियाना लखनऊ।

5- मु0अ0सं0-243/2023 धारा-392/411 भादवि थाना गोमतीनगर विस्तार लखनऊ।

 बरामदगी:-

> 04 अदद पीली धातु का टुकड़ा वजन लगभग 45 ग्राम

→ 03 अदद मोबाइल फोन ।

>02 अदद आधार कार्ड।

> 03 अदद पैन कार्ड ।

> 01 अदद डीएल।

> 01 अदद निर्वाचन कार्ड

> 01 अदद बैंक एटीएम

> 01 अदद अपाचे मोटर साइकिल

> नगद 6990/- रुपये

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1- नि0 अमित कुमार सिंह थाना पीजीआई लखनऊ।

2. उ0नि0 विकास कुमार तिवारी थाना पीजीआई लखनऊ।

3. उ0नि0 अनुज प्रताप सिंह थाना पीजीआई लखनऊ। 4- हे0 का) रामू यादव थाना पीजीआई लखनऊ।

5- हे0का0 मृत्युन्जय सिंह चन्देल थाना पीजीआई लखनऊ।

6-का0 रविन्द्र कुमार थाना पीजीआई लखनऊ। 7- का0 अंकुर चौधरी थाना पीजीआई लखनऊ।

8-हे0का0 मनोज कुमार सिंह क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ ।

9- हे0का0 परशुराम राय क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ।

10-का0 अजय तेवतिया क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ। 11- का० हरी किशोर क्राइम टीम श्रीमान डीसीपी पूर्वी लखनऊ।

12-का0 राहुल पाण्डेय क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ।

13-का0 विशाल चौधरी क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ।

14- का0 हितेश चौधरी क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ। 15-का0 सचिन तोमर क्राइम टीम डीसीपी पूर्वी लखनऊ।

Post Top Ad